FeatureICC EventsSocial

2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के इन तीन खिलाड़ियों ने नहीं लिया अब तक संन्यास

Share The Post

हाल ही में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हालाँकि वो कई विवादों में फंस चुके हैं। एक समय श्रीसंत भारतीय तेज गेंदबाजी के मुख्य सदस्य हुआ करते थे लेकिन उनके करियर का अंत इस तरह से होगा इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। वो 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

श्रीसंत के संन्यास के साथ, 2011 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम से कई सदस्य क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन अभी तक संन्यास नहीं लिया है।

Advertisement

1) विराट कोहली

विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल है जो 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। टीम में सुरेश रैना जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के होने के बावजूद विराट को प्राथमिकता दी गयी। विराट ने 2011 के वर्ल्ड कप के पहले मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली और पूरे टूर्नामेंट में 35 की औसत से 282 रन अपने नाम किये।

जब से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तब से वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है इसी वजह से वो टीम के मुख्य सदस्य है और नियमित रूप से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे है।

Advertisement

2) रविचंद्रन अश्विन

2011 की वर्ल्ड कप की टीम में हरभजन सिंह के अलावा आर अश्विन टीम में एक और ऑफ स्पिनर थे। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में केवल दो मैच खेलने का मौका मिल पाया था और दोनों ही मैचों में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किये थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

फिलहाल अश्विन भी तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा है उन्होंने हाल ही में सीमित ओवरों की टीम में वापसी काफी लंबे समय बाद वापसी की थी। हालांकि इस समय वो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Advertisement

3) पीयूष चावला

पीयूष चावला 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 2011 के वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन मैच में चार विकेट अपने नाम किये। हाल के सालों में पीयूष खराब फॉर्म से गुजर रहे है।

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस लेग स्पिनर को खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसलिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में 5वें स्थान पर मौजूद यह गेंदबाज इस साल आईपीएल में खेलता हुआ नहीं दिखाई देगा। जब तक पीयूष घरेलू क्रिकेट में फिर से अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तब तक आईपीएल में उनकी वापसी बहुत मुश्किल है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button