FeatureStats

ये 5 खिलाड़ी भविष्य में भारत के लिए खेल सकते है 100 टेस्ट मैच

Share The Post

विराट कोहली भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें क्रिकेटर बन चुके हैं। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

विराट ने 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा करके दिखा दिया है लेकिन कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जो भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेल सकते है। तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो भविष्य में 100 टेस्ट मैच खेल सकते है।

Advertisement

1. चेतेश्वर पुजारा

खराब फॉर्म के कारण चेतेश्वर पुजारा की श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि पिछले कई सालों में उन्होंने टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।

वो भारत के लिए 95 टेस्ट खेल चुके हैं और भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने के काफी करीब है। पुजारा भारतीय टीम के लिए रन बनाने के मामलें में नौवें स्थान पर काबिज है। 95 टेस्ट मैच में पुजारा ने 43.88 की औसत से 6713 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक, 32 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वो आगे चलकर भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल सकते है। अश्विन ने अभी तक 85 टेस्ट मैच खेले है और 436 विकेट अपने नाम किये है जिसमें उन्होंने 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।

अश्विन दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन द्वारा टेस्ट में लिए गए सबसे ज्यादा रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते है। अश्विन ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2905 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

3. मोहम्मद शमी

एक समय था जब मोहम्मद शमी टीम से अंदर बाहर होते रहते थे लेकिन बंगाल का यह तेज गेंदबाज पिछले तीन सालों से भारतीय टेस्ट टीम का मुख्य हिस्सा रहा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

शमी भविष्य में भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट खेल सकते है। 31 साल के तेज गेंदबाज ने अभी तक 58 टेस्ट मैच खेले है 212 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 11 बार चार विकेट, छह बार पांच विकेट लिए है।

Advertisement

4. केएल राहुल

केएल राहुल ने उस टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया जिसमें धोनी ने संन्यास ले लिया था। उसकले बाद राहुल को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले कुछ सालों से वो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा है।

राहुल के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 टेस्ट मैच खेले है और 35.38 की औसत के साथ 2547 रन अपने नाम किये है। इस दौरान राहुल 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

Advertisement

5. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने 2018 में दिनेश कार्तिक को रिप्लेस करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। वहां से टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें ऋद्धिमान साहा के साथ फाइट करनी पड़ी। पंत अजीबोगरीब शॉट्स खेलते है और बिना किसी डर के विपक्षी गेंदबाजी पर आक्रमण करना पसंद करते है।

24 साल के पंत ने अभी तक 29 टेस्ट मैच खेले है और 40.69 की औसत के साथ 1831 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 8 अर्धशतक निकले है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button