Feature

वो पांच भारतीय क्रिकेटर्स जो महंगी गाड़ियों के हैं मालिक

Share The Post

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि इसे एक धर्म की दृष्टि से देखा जाता है। यहां क्रिकेट फैंस प्लेयर्स को भगवान की तरह पूजते हुए दिखाई देते हैं। देश में क्रिकेट खेलना वाला प्रत्येक व्यक्ति भारत की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का सपना अवश्य देखता है। हालांकि, हर प्लेयर के लिए यह संभव नही है।

चूंकि, आज भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और इसे देखने वालों की संख्या भी बहुतायत में है। इसलिए, इस खेल में धन की वर्षा होना स्वाभाविक है। देश के लिए खेलने वाले प्रत्येक प्लेयर को इस खेल से करोड़ों रुपये मिलते हैं।

Advertisement

साल 1983 में जब पहली बार भारत क्रिकेट विश्व कप जीतने में कामयाब हुए तब से ही देश में क्रिकेट का प्रसार और बाजार बढ़ता चला गया है। क्रिकेट के बाजार में अगली क्रांति साल 1993 में तब हुई जब बीसीसीआई ने ईएसपीएन को टीवी अधिकार 650 हजार डॉलर में बेच दिए थे।

क्रिकेट की दुनिया में विज्ञापनों का दौर शुरू से नही था। लेकिन, इसकी शुरुआत सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे कई प्लेयर्स ने की थी। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के आने के बाद से कई प्लेयर्स की किस्मत बदल गई। आईपीएल ने कई गुमनाम खिलाड़ियों को शोहरत और बहुत सारा पैसा कमाने का साधन उपलब्ध कराया।

Advertisement

यह स्वाभाविक है कि, आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से धन कमाने के बाद क्रिकेटर्स लग्जरी लाइफ जीते हैं। इस दौरान वह आलीशान घरों, महंगी गाड़ियों, घड़ियों इत्यादि का उपयोग करते हैं।

इसी नोट के साथ आज के इस लेख में, हम उन क्रिकेटर्स पर एक नज़र डालेंगें जो महंगी गाड़ियों के मालिक हैं।

Advertisement

5.) सचिन तेंदुलकर:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत में क्रिकेट को वास्तविक पहचान दिलाने के साथ ही मौद्रिक स्थिति या इसका बाज़ारीकरण करने में अहम भूमिका निभाई है। सचिन भारत में बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर हैं। उनके पास कई बीएमडब्ल्यू कार हैं, लेकिन उनमें सबसे खास है BMW i8.

सचिन तेंदुलकर की इस कार की कीमत 2.62 करोड़ रुपये है और यह 1.5 लीटर सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। यह कार 357 हॉर्सपावर तक और 570 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकती है। सचिन के पास बीएमडब्ल्यू के अलावा मर्सिडीज और फेरारी गाड़ियां भी हैं।

Advertisement

4.) विराट कोहली भी हैं महंगी गाड़ियों के शौकीन:

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान भारतीय क्रिकेट का सबसे चर्चित चेहरा हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार से अधिक रन बना चुके विराट की फैन फॉलोइंग और लाइफ स्टाइल की चर्चा होना आम होता है। कोहली की ब्रांड वैल्यू 237 मिलियन डॉलर से भी अधिक है और वह मैदान के बाहर अपनी शानदार जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं।

विराट कोहली को महंगी गाड़ियों का बड़ा शौक है। वह भारत में ऑडी के ब्रांड एंबेसडर हैं और एक शानदार ऑडी आर8 वी10 कार के मालिक हैं। इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है और यह 5.7-लीटर V10 इंजन द्वारा संचालित है। साथ ही इस कार की पावर 570 हॉर्सपावर और 540 एनएम की टॉर्क है।

Advertisement

3.) युवराज सिंह:

भारत के लिए टी 20 विश्वकप और 50 ओवरों का विश्वकप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है। चाहे वह कैंसर की बात हो या फिर करियर में खराब फॉर्म की युवराज सभी संकटों से लड़ते हुए आगे बढ़ते रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह एक प्रतिष्ठित लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो के मालिक हैं। युवराज की इस कार की कीमत 3.6 करोड़ रुपये है और यह 6.12 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके अतिरिक्त, इस कार की अधिकतम स्पीड 342 किमी प्रति घंटा है।

Advertisement

2.) हार्दिक पंड्या:

कोहली की तरह ही हार्दिक पांड्या भी अपनी बिंदास लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं और वह भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक बीते कुछ समय से चोट के कारण ज़रूर समस्या का सामना कर रहे हैं। लेकिन, यह निश्चित है कि वह जल्द ही अपने फॉर्म में वापसी करते हुए एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार होंगे।

हार्दिक पंड्या के पास एक लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवो है। जिसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये है। यह कार 5.2-लीटर V10 इंजन के साथ आती है, जो महज 2.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा, मुंबई इंडियन के ऑलराउंडर के पास 1.82 करोड़ रुपये की लैंड रोवर रेंज रोवर और एक मर्सिडीज-एएमजी जी63 है।

Advertisement

1.) वीरेंद्र सहवाग भी हैं लग्जरी गाड़ियों के मालिक:

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। इसके अलावा, वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है।

वीरेंद्र सहवाग के पास एक बेंटले फ्लाइंग स्पर (Bentley Continental Flying Spur) है। उनकी इस कार की कीमत 3.74 करोड़ रुपये है और यह कार 183 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है। इतना ही नहीं, यह कार 5.2 सेकंड के भीतर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button