आईसीसी इवेंट्स में युवराज सिंह के टॉप 5 प्रदर्शन के बारे में जानिये
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की गिनती दुनिया के बेहतरीन मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों में की जाती हैं। उन्होंने कई बार भारत को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मैच जितवाए है। वहीं कई बार उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
युवराज ने 2007 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत को जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। युवी ने आईसीसी टूर्नामेंट में कई बेहतरीन पारियां खेली है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको युवराज सिंह की आईसीसी टूर्नामेंट में खेली गयी टॉप 5 पारियों के बारे में आपको बताने जा रहे है।
1. 57* बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी वर्ल्ड कप 2011
2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 260 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रिकी पोंटिंग ने बनाये थे। उन्होंने 118 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 47.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवराज सिंह ने बनाये। उन्होंने 65 गेंदों में 8 चौको की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा युवराज ने 10 ओवर में 44 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए।
2. 50* और 5/31 बनाम आयरलैंड, आईसीसी वर्ल्ड कप 2011
आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में थे। टूर्नामेंट के दौरान कैंसर से जूझ रहे युवराज ने फिर भी हर मैच में अपना शत-प्रतिशत दिया। एक ऑलराउंडर के रूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टूर्नामेंट के 22वें मैच के दौरान आयरलैंड के खिलाफ देखने को मिला।
इस मैच में युवी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 31 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस वजह से आयरलैंड की टीम 47.5 ओवरों में 207 रन के स्कोर पर सिमट गयी। इसके बाद जब युवराज बल्लेबाजी करने आये युवराज ने 75 गेंदों में 3 चौको की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेलते हुए 46 ओवर में भारत को जीत दिलवा दी।
3. 70 बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007
2007 का टी20 वर्ल्ड कप का दूसरे सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में युवी तब बल्लेबाजी करने उतरे जब 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन पर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद युवी ने 30 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 70 रन की शानदार पारी खेली।
उनकी इस पारी की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी और और 15 रन से मैच हार गयी।
4. 16 गेंद में बनाये 58 बनाम इंग्लैंड, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007
पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कई रोमांचक मूमेंट से भरा हुआ था। क्रिस गेल ने इस वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक जड़ा था और फिर इसके बाद युवी ने जलवा बिखेरा। सहवाग (68) और गंभीर (58) के बीच 136 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत भारत एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रहा। था
युवराज 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये और जल्द ही उनकी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ तीखी बहस हो गयी। युवराज ने इसका बदला 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर में लिया। उन्होंने उस ओवर में गें6 गेंदों में छक्के जड़ते हुए 12 गेंदों पर सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 16 गेंद में 3 चौको और 7 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली।
5. 84 बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 2000
इस मैच में युवराज की उम्र 18 साल की थी। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने युवराज के 80 गेंद में 12 चौको की मदद से खेली गयी 84 रन की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 265 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवरों में 245 के स्कोर पर सिमट गयी और 20 रन से मैच हार गयी। युवराज को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।