स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ इन तीन भारतीय बल्लेबाजों ने बरसाया रन
भारतीय बल्लेबाजों के सामने स्टुअर्ट ब्रॉड को हमेशा मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। जब वह एक युवा खिलाड़ी थे तब उन्हें भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का सामना करना पड़ा था अब उन्हें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के सामने मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन लगा दिया। इस दौरान बुमराह ने मैदान के चारो तरफ शॉट खेला और इंग्लिश गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए।
इस आर्टिकल में हम उन तीन पल पर नजर डालेंगे जहां स्टुअर्ट ब्रॉड को भारतीय बल्लेबाज के सामने कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
सौरव गांगुली बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड – ओवल 2007
इस मैच में भारत की ओर से मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने पारी की शुरूआत की। ओवर के पहले दो गेंद पर सचिन से रन नहीं लगे फिर उन्होंने गांगुली को स्ट्राइक देने का मन बनाया। इसके बाद गांगुली को ब्रॉड का सामना करना था। और उन्होंने एक उन्हें एक शानदार चोका लगाकर अपना खाता खोला। जिसके बाद ब्रॉड ने उन्हें दो बिंदी गेंद डाली और फिर स्लेज करने चले गए। जसके बाद गांगुली ने उनके स्लजिंग का जवाब उनके खिलाफ ताबड़तोड़ रन बना कर दिए।
युवराज सिंह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड- टी20 विश्व कप 2007
आप युवराज सिंह से पंगा नहीं ले सकते हैं। साल 2007 टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए मैच में भारत की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और युवराज स्ट्राइक पर थे। इस दौरान इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उकसा दिया। अगले ओवर में ब्रॉड गेंदबाजी करने आए और फिर युवराज ने मैदान के चारो ओर शॉट खेलते हुए उनके इस ओवर में छह छक्के लगाते हुए रिकॉर्ड बना दिया।
जसप्रीत बुमराह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड – ऐजबेस्टन 2022
भारतीय टीम पहले ही अच्छी स्थिति में थी टीम के नौ विकेट गिर चुके थे। भारतीय टीम के कप्तान बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने थे 650 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड। इसके बाद बुमराह ने जो कियो वह हेडलाइन बन गया। उन्होंने ब्रॉड के इस ओवर में 35 रन बटोर कर टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।