भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह ने कहा है कि पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं। गौरतलब है कि, पंत ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी में दिल्ली को प्लेऑफ तक ले गए थे। वहीं, दिल्ली इस साल भी बेहतरीन लय में नजर आ रही है।
बता दें कि, फिलहाल रोहित शर्मा टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट्स के कप्तान हैं। रोहित शर्मा को इस साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया की कमान दी गई थी। हालांकि, रोहित की उम्र और चोट हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है। इसलिए, भविष्य में उनके विकल्प के तौर पर किसी न किसी को भार सम्हालना होगा।
इन सब बातों को लेकर ही, युवराज सिंह ने कहा है कि अब समय आ गया है कि, ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कमान देने के लिए तैयार किया जाए। यही नहीं, एक बार कप्तान नियुक्त करने के बाद उन्हें थोड़ा समय भी देने पर विचार किया जाना चाहिए। युवराज ने टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण भी दिया है। बता दें कि, धोनी को महज 26 साल की उम्र में लिमिटेड ओवर्स का कप्तान बनाया गया था।
टीम इंडिया की कप्तानी के लिए किसी को करना होगा तैयार:युवराज सिंह
युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स 18 की स्पेशल सीरीज ‘होम ऑफ हीरोज’ पर हुई बातचीत में कहा है कि, “आखिर किसी न किसी को तैयार करना होगा। जैसे धोनी को कप्तान बनाया गया और फिर उन्होंने उसे (कोहली) को तैयार किया। वास्तव में, मैदान में विकेटकीपर हमेशा एक अच्छी सोच वाला होता है क्योंकि उसके पास हमेशा ही पूरे मैदान का सबसे बेहतरीन दृश्य होता है।
इस बातचीत में युवराज ने आगे कहा है कि, ”हमें एक ऐसे युवा को चुनना होगा जो भविष्य में कप्तान बने, साथ ही उसे समय भी देना चाहिए। यही नहीं, कप्तान बनने के बाद कम से कम छह महीने या एक साल तक किसी बड़े चमत्कार की उम्मीद न करें।”
गौरतलब है कि, ऋषभ पंत को उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए या यह कहें कि जोखिम भरी बल्लेबाजी के लिए अक्सर ही आलोचना का सामना करना पड़ता रहा है। साथ ही, आलोचकों ने पंत को अपरिपक्व भी बताया था, जिसे लेकर युवराज ने आलोचकों को जवाब दिया है।
युवराज ने कहा है कि, ”मैं भी उस उम्र में मेच्योर नहीं था, जिस उम्र में विराट कोहली कप्तान बने थे। लेकिन पंत धीरे-धीरे रहे हैं। मुझे नहीं पता कि, टीम इंडिया का सहयोगी स्टाफ इन सबके बारे में क्या सोचता है, किन्तु मुझे लगता है कि टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए ऋषभ पंत पूरी तरह सही प्लेयर हैं।”