विराट कोहली आईपीएल में भले ही बतौर कप्तान सफल नही हुए हैं लेकिन बल्लेबाजी में कोहली का कोई सानी नही है। आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट ने 199 मैचों में 37.97 के औसत व 130.41 के शानदार स्ट्राइक रेट से 6076 रन बनाए हैं। विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ही साल 2016 के आईपीएल में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
विराट कोहली जब क्रीज पर नए बल्लेबाज के तौर पर होते हैं तब वे अधिक सहज दिखाई नही देते। लेकिन, यदि उनकी नजरें एक बार जम गईं तो फिर उनका बल्ला रन उगलना शुरू कर देता है और उन्हें आउट कर पाना आसान नही होता।
विश्व के सर्वोत्तम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नही रहा है। हालांकि इसके बाद भी कुछ गेंदबाजों के विरुद्ध वे ज्यादातर परेशानी में दिखाई दिए और अपना विकेट भी गंवाया है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे अधिक बार विराट का शिकार किया है।
संदीप शर्मा
विराट कोहली को सबसे अधिक बार आउट करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहला नाम संदीप शर्मा का आता है। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कई मौकों पर विराट को परेशान किया है। संदीप मूल रूप से स्विंग गेंदबाज हैं और उनकी स्विंग में ही फंसकर विराट ने अपना विकेट गंवाया है।
संदीप ने आईपीएल में विराट कोहली को 7 बार आउट किया है। इनमें से 2 बार बोल्ड, 3 बार कैच व 1 कॉट बिहाइंड और एक बार एलबीडब्ल्यू आउट किया है। आईपीएल के 95 मैचों में 110 विकेट लेने वाले संदीप शर्मा से शुरूआत में सिर्फ पावर प्ले में ही गेंदबाजी कराई जाती थी। हालांकि अब वे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के कौशल में भी विकास कर रहे हैं।
आशीष नेहरा
संदीप शर्मा के बाद विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाजों में दूसरा नाम आता है आशीष नेहरा का। नेहरा ने भी विराट कोहली को हर मौके पर परेशान करके विकेट गंवाने पर मजबूर किया है। नेहरा ने विराट कोहली को कुल 6 बार आउट किया है। जिनमें से 3 बार कैच आउट, 2 बार कॉट बिहाइंड व एक बार बोल्ड किया है। नेहरा की गेंदबाजी तकनीक व गेंदबाजी एक्शन विशेष नही था लेकिन विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज के विरुद्ध सेट-अप तैयार करने की रणनीति ने उन्हें शानदार गेंदबाज बनाया।
नेहरा ने आईपीएल के 88 मैचों में 106 विकेट हासिल किए हैं। नेहरा का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध हमेशा से ही अच्छा रहा है। यही कारण है कि, उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 13 मैच खेलते हुए तीन बार 3 विकेट और एक बार 4 विकेट प्राप्त किया है। आईपीएल में विराट को 6 बार आउट करने वाले नेहरा के लिए यह बेहद दिलचस्प है कि उनका पहला विकेट भी विराट कोहली ही थे।
संदीप शर्मा और आशीष नेहरा के अलावा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और धवल कुलकर्णी ने भी विराट कोहली के विरुद्ध अच्छी गेंदबाजी की है और उन्हें आउट करने में सफलता प्राप्त की है। शमी, बुमराह और धवल कुलकर्णी ने विराट को चार-चार बार आउट किया है। इन गेंदबाजों के पास इस संस्करण में विराट कोहली के खिलाफ अपने आंकड़ों को सुधारने का मौका है।