5 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने T20I क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है
T20I क्रिकेट की जब शुरुआत हुयी थी तो शायद ही किसी को अंदाजा था कि ये प्रारूप आगे चलकर इतनी लोकप्रियता हासिल कर लेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस छोटे प्रारूप में दर्शकों को कम समय में ज्यादा रोमांच देखने को मिलता है। इस प्रारूप में घरेलू स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत लोकप्रियता हासिल की है। हालांकि T20I तथा घरेलू T20 में काफी ज्यादा अंतर है। कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनके नाम घरेलू टी20 में अर्धशतक दर्ज है लेकिन T20I में एक भी अर्धशतक उनके नाम नहीं है।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन
T20I में बल्लेबाजों के द्वारा शतकीय पारियां बहुत ही कम देखने को मिलती हैं लेकिन उनके द्वारा अर्धशतक इस प्रारूप में देखने को मिलते हैं। उनकी अर्धशतकीय पारियां ही मैचों के नतीजों में प्रभाव डालने के लिए काफी होती हैं। T20I में हमने कई खिलाड़ी देखे जो अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उनके नाम एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 लोकप्रिय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
5 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने T20I क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल किया जाता है। इस बल्लेबाज का ताबड़तोड़ अंदाज T20I के लिहाज से काफी अच्छा है और उन्होंने आईपीएल में इस बात को साबित भी किया है। हार्दिक के नाम आईपीएल में 4 अर्धशतक दर्ज हैं लेकिन T20I में उनके नाम भारतीय टीम के लिए खेलते हुए एक भी नहीं है। उनका T20I क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 42 रन है। ऐसे इसलिए भी हो सकता है क्योंकि हार्दिक को T20I में काफी नीचे बल्लेबाजी मिलती है और उनके पास ज्यादा गेंदे नहीं होती हैं।
2. आंद्रे रसेल के नाम भी T20I में अर्धशतक नहीं है
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। इस बल्लेबाज ने दुनिया भर में टी20 में अपने आक्रामक अंदाज से गेंदबाजों को परेशान किया है। टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम दो शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं लेकिन T20I में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 49 T20I मैच खेले हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 47 है।
3. बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 में इस बल्लेबाज के नाम एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं है। स्टोक्स के नाम आईपीएल में दो शतक दर्ज हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह बल्लेबाज अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन है।
4. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक सफेद गेंद के खेल में टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक रहे हैं। निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बेहतरीन पारी के बाद यह बल्लेबाज और भी लोकप्रिय हो गया था। कार्तिक उस भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे जिन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी20I मैच खेला था । इस तरह अब तक दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 399 T20I रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 48 है ।
5. क्रिस लिन
इस आर्टिकल में शामिल अन्य बल्लेबाजों की तुलना में क्रिस लिन टॉप आर्डर में खेलते हैं और ऐसे में इनके पास बड़ी पारी खेलने का पर्याप्त मौका होता है। टी20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज का एक अलग ही मुकाम है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह बल्लेबाज छोटे प्रारूप में अपनी सफलता नहीं दोहरा पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 मैचों में इन्होंने 19.40 की औसत से 291 रन बनाये हैं। वह छोटे प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका सर्वोच्च टी20I स्कोर केवल 44 का है ।