FeatureStats

टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Share The Post

साल 2021 के अंत में 5 साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का आयोजन होगा जिसका इंतजार दर्शकों को बहुत समय से है। 2016 में हुए आखिरी विश्वकप में फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज इंग्लैंड को पराजित कर दूसरी बार टी20 विश्वकप विजेता बनी थी, जहां कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़कर एक रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम को जीत प्राप्त करवाई थी। हालांकि इस टूर्नामेंट के इतिहास में हमें कई टॉप के गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें: PBKS के खिलाड़ियों द्वारा एक ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन

Advertisement

वैसे तो टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है मगर हमने अक्सर ही इसमें कुछ कहते गेंदबाजी प्रदर्शन होते देखे हैं। क्योंकि बल्लेबाज अक्सर ही बड़े शॉट के लिए जाते हैं तो उनके आउट होने की संभावनाएं भी काफी अधिक रहती हैं। हमने टी20 विश्वकप के इतिहास में बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों को खेलते देखा है जैसे ब्रेट ली, डेल स्टेन, मखाया एनटिनी आदि।

आज हम बात करेंगे टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन की

4. एहसान मलिक -5/19

2014 के विश्व कप में नीदरलैंड्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। हालांकि वह अपने ग्रुप में अंतिम पायदान पर रहे मगर उनके लिए काफी चीजें बढ़िया हुई।अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ तो उनके मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण को नीदरलैंड्स ने मात्र 145 रनों पर रोक दिया।

Advertisement

एहसान मलिक में शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर 5 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हालांकि इस मुकाबले में नीदरलैंड्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा मगर मलिक की यह गेंदबाजी हमेशा याद रखी जाएगी।

3 : उमर गुल- 5/6

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज ने कई बार अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को मुकाबले जिताए हैं। 2009 में जब पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ तो उनके लिए यह करो या मरो वाली स्थिति थी। प्रेशर से भरे इस मुकाबले में उमर गुल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 5 विकेट झटके और T20 इतिहास में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

Advertisement

2 : रंगना हेराथ- 5/3

2014 के T20 विश्व कप में श्रीलंका को रोकना लगभग नामुमकिन सा हो गया था। श्रीलंका ग्रुप चरण में टॉप पर रही जबकि उनकी ग्रुप में साउथ अफ्रीका , न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमें मौजूद थी।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जब श्रीलंकाई टीम मात्र 119 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी तब किसी ने उनके जीतने की उम्मीद नहीं लगाई। मगर रंगना हेराथ ने उस दिन कुछ ऐसा किया जिसका जवाब किसी भी कीवी बल्लेबाज के पास नहीं था। मात्र 3 रन देते हुए 5 विकेट झटक कर उन्होंने न्यूजीलैंड को मात्र 60 रनों के अंदर ऑल आउट कर दिया और श्रीलंका को एक बड़ी जीत दर्ज करवाई।

Advertisement

1 : अजंता मेंडिस का सर्वश्रेष्ठ टी20 विश्वकप में गेंदबाजी प्रदर्शन – 6/8

श्रीलंका के इस रहस्यमई स्पिनर की गेंदों को पढ़ पाना एक समय किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन सा हो गया था। 2012 में हुए टी20 विश्व कप के एक मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने 6 विकेट झटके और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में ऐसे पहले गेंदबाज बने जिन्होंने यह कारनामा दो बार किया हो।

अपने 4 ओवर के स्पेल में मेंडिस ने 2 मेडन ओवर फेंकते हुए मात्र 8 रन देकर 6 विकेट झटके और 183 रनों का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम को मात्र 100 रनों के अंदर ऑल आउट कर दिया। अपने इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button