क्रिकेट का खेल आधिकारिक तौर पर तीन प्रारूपों में खेला जाता है। जिसमें टेस्ट सबसे पुराना और लंबा चलने वाला प्रारूप है, वहीं टी20 सबसे नया और छोटा प्रारूप है। मगर इन सब के बीच में वनडे प्रारूप क्रिकेट के खेल को संतुलन प्रदान करता है। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज के पास इतना समय होता है कि वह कुछ गेंदे खेल क्रीज पर जम जाए फिर बड़े स्कोर बनाए। वनडे क्रिकेट में हमें बल्लेबाजों का धैर्य के साथ-साथ चौके और छक्के भी देखने को मिलते है। हालांकि बहुत ही कम खिलाड़ी होते हैं जो छक्का लगाकर अपने करियर की शुरुआत करें।
इस बात में कोई दोराय नहीं कि टी20 आने के बाद से खिलाड़ियों का खेलने का तरीका काफी बदला है। कई बल्लेबाज खुद पर दबाव लेने के बजाय गेंदबाज पर दवाब बनाना ज्यादा पसंद करते है, फर्क नहीं पड़ता कि वह अपना पहला ही मैच क्यों न खेल रहे हो। कई बल्लेबाज तो ऐसे भी हुए जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत ही छक्के से की है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारे बताएंगे, जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत छक्का लगकर किया।
5 खिलाड़ी जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत छक्का मारकर की
5. जोहान लोउ
जोहान लोउ ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए तीन वनडे मैच खेले। उन्हें साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला।
लोउ को अपने डेब्यू मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतारा गया। उन्होंने बग्लादेशी गेंदबाज शाकिब अल हसन का सामना करते हुए अपने पहले ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। उन्होंने शाकिब की तीन गेंदों पर ताबड़तोड़ दो छक्के और एक चौका लगाया।
4. जवाद दाऊद
कनाडा के जवाद दाऊद ने 2009 में अपना डेब्यू किया था। मगर अपने डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतारा गया। उन्होंने समीउल्लाह शिनवारी की गेंद पर छक्का लगाकर अपने वनडे करियर में रनों का खाता खोला।
दाऊद ने उस मैच में 25 रनों की महत्पूर्ण पारी खेली और कनाडा को 4 विकेट से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालाकि, जवाद दाऊद उसके बाद फिर कभी वनडे अंतरराष्ट्रीय में खेलने नहीं उतरे ।
3. क्रेग वालेस
स्कॉटलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग वालेस को साल 2012 में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। मगर दिलचस्प बात यह रही कि उन्हें 2016 तक एक भी गेंद का सामना नहीं करना पड़ा।
वालेस को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। उनके साथी सलामी बल्लेबाज काइल कोएट्ज़र शून्य पर आउट हो गए, लेकिन वालेस ने अपने वनडे करियर की शुरुआत दौलत जादरान को छक्का लगाकर पूरा किया। स्कॉटलैंड को उस मैच में 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
2. रिचर्ड नगारवा
इस सूची में अगला नाम है, जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा का। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपना डेब्यू मैच 2017 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्हें अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
लेकिन दूसरे मैच में बल्लेबाजी करने उतरे रिचर्ड ने मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का आगाज किया। हालांकि उनकी टीम यह मैच जीतने में नाकामयाब रही थी।
1. इशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की शुरुआत छक्का लगाकर की
इस सूची में भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। इशान किसान को अपने 23वें जन्मदिन यानी कि 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह पल काफी महत्पूर्ण होता है।
इशान ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर इस पल को और यादगार बना दिया। उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।