Feature

5 खिलाड़ी जो IPL 2021 के बाद भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं

Share The Post

आईपीएल (IPL)  हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में जगह बनाने के लिए एक बेहतरीन मंच रहा है। हमनें पिछले कई सालों में इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करते हुए देखा है। इस लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनकर्ता जल्दी भारतीय टीम में शामिल करते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

आईपीएल में ही जबरदस्त प्रदर्शन के आधार पर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्र अश्विन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनको जल्द ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

आइये नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें जल्द ही आईपीएल 2021 के बाद भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Advertisement

5 खिलाड़ी जो IPL 2021 के बाद भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं

#5 रवि बिश्नोई 

रवि बिश्नोई घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल पंजाब किंग्स ने इन्हें खरीदा था और सभी मैचों में मौका दिया था। इस गेंदबाज ने आईपीएल में अभी तक 18 मैचों में 7.08 की शानदार इकॉनमी रेट से 16 विकेट हासिल किये हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और राहुल चाहर के बैकअप के लिए जल्द ही इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है।

#4 हर्षल पटेल 

आईपीएल के इस सीजन से पहले हर्षल पटेल को लेकर कोई चर्चा नहीं थी लेकिन इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए सभी को हैरान कर दिया। हर्षल ने इस सीजन 7 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे और वह पर्पल कैप के प्रबल दावेदार भी थे। हर्षल के पास डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की काबिलियत है और यही चीज उन्हें अन्य गेंदबाजों से खास बनाती है। हर्षल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चलते भारत के लिए टी20 में डेब्यू का मौका जल्द ही मिल सकता है।

Advertisement

#3 अवेश खान

आईपीएल 2021 के इस सीजन में जितने भी मुकाबले हुए उनको देखकर अवेश खान को इस सीजन का सबसे बेहतरीन गेंदबाज कहा जा सकता है। अवेश ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बार दमदार प्रदर्शन किया और 8 मैचों में 14 विकेट हासिल किये। अवेश ने अपनी गेंदबाजी से धोनी और कोहली का भी विकेट चटकाया। अवेश की बेहतरीन गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया और उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

#2 देवदत्त पडीक्कल 

भारतीय टीम में डेब्यू की कतार में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेलने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी हैं। पडीक्कल के पास बेहतरीन बल्लेबाजी की काबिलियत है और इस सीजन उन्होंने अपनी तेजी से रन बनाने की क्षमता का भी प्रदर्शन किया। आईपीएल के इस सीजन और इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में आने वाले श्रीलंका दौरे पर इन्हें चुना जा सकता है।

Advertisement

#1 वरुण चक्रवर्ती 

स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक हैं, जो भारतीय टीम में डेब्यू के काफी करीब आकर चूक गए। वरुण को पिछले आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 के लिए चुना गया था लेकिन वह चोटिल हो गए थे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वह फिटनेस टेस्ट नहीं पास कर पाए थे। ऐसे में अगर वरुण फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उनका भारतीय टीम में डेब्यू जल्द ही देखने को मिल सकता है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Utkarsh Mishra

Utkarsh Mishra is a professional content writer in sports domain and currently works as the Editor in Chief of Cricket Ki Baat.

Related Articles

Back to top button