News

भारत के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान की अत्यधिक उत्साहित अपील पर ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Share The Post

एशिया कप 2022का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इसी के साथ उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पूरी पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवरों में 147 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 43(42) रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाये। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उन्होंने इसके लिए अपने कोटे के 4 ओवरों में 26 रन खर्च किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.50 का रहा।

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी की समाप्ति के बाद मेजबान ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने कहा:

“जब हमने विकेट की तरफ देखा तो हमें लगा कि कुछ स्विंग मिलेगी। हालांकि ज्यादा स्विंग नहीं थी लेकिन उछाल था। (शॉर्ट बॉल प्लान) हम पिछले 4-5 सालों से एक-दूसरे के साथ खेल रहे हैं और जानते हैं कि पिच को देखते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को कहां गेंदबाजी करनी है।”

Advertisement

दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए विकेट कीपिंग करते हुए मोहम्मद रिजवान बहुत ज्यादा उत्साहित दिखे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की और पहली गेंद पर ही डेब्यूटेंट नसीम शाह ने केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शाहीन शाह अफरीदी की गैरमौजूदगी में नसीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने राहुल को बोल्ड कर दिया था।

बाद में जब शाहनवाज दहानी गेंदबाजी कर रहे थे तो रिजवान ने जश्न मनाया जब कोहली के बल्ले से एक गेंद निकलकर उनके पास आई। दोनों ही मौकों पर बल्लेबाज नॉट आउट रहा। तो इस चीज को लेकर ट्विटर पर कुछ रिएक्शन आये है और उनमें से कुछ यहाँ दिए गए है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button