Feature

5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में सैम करन की अनुपस्थिति में उनकी जगह ले सकते हैं

Share The Post

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन सीमित ओवरों के प्रारूप में अपनी काबिलियत की वजह से बहुत ही अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। टी20 प्रारूप में ये खिलाड़ी और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हुआ नजर आता है। करन आईपीएल के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी टी20 खेल चुके हैं। सैम करन ने आईपीएल में अपना डेब्यू किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स) के लिए किया था और उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में हैट्रिक भी ली थी। हालाँकि उनकी असली काबिलियत चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

सैम करन अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से सीएसके के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इस सीजन भी जितने मैच हुए उसमे करन को बल्ले के साथ ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन गेंद के साथ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। आईपीएल 2021 के शेष मैच सितम्बर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे और व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा बायो बबल में मानसिक थकन के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शायद आईपीएल में इस सीजन खेलने की अनुमति न मिले। ऐसे में सैम करन भी खेलते हुए शायद नजर ना आएं। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सैम करन को रिप्लेस कर सकते हैं।

5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में सैम करन की अनुपस्थिति में उनकी जगह ले सकते हैं

1. जेम्स फॉल्कनर आईपीएल में सैम करन का शानदार विकल्प हो सकते हैं 

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर एक समय बहुत ही चर्चित खिलाड़ी थे और इन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू पुणे वारियर्स इंडिया के लिए किया था। इसके अलावा वो पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात की फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं लेकिन सबसे अच्छा प्रदर्शन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था। फॉल्कनर आईपीएल में 2017 के सीजन में आखिरी बार नजर आये थे और इसके बाद से उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा।

Advertisement

फॉल्कनर ने एक बार फिर शानदार वापसी की है और पाकिस्तान सुपर लीग में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फॉल्कनर यूएई में खेले जारी PSL के तीन मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में सैम करन के ना रहने पर सीएसके फॉल्कनर को टारगेट कर सकती है।

2. मोर्ने मोर्केल 

मोर्ने मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। वह अब ऑस्ट्रेलिया में बस गए हैं। हाल ही में उन्होंने बीबीएल में लोकल प्लेयर के तौर पर हिस्सा लिया था। मोर्केल आईपीएल के पूर्व पर्पल कैप विजेता हैं । दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यूएई में काफी क्रिकेट खेला है और उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छे से अंदाजा है। इसके अलावा मोर्केल सीएसके की गेंदबाजी में कुछ अलग विविधता ला सकते हैं। ऐसे में सीएसके के लिए आईपीएल में सैम करन की जगह मोर्केल भी ले सकते हैं।

Advertisement

3. शेल्डन कॉट्रेल

शेल्डन कॉट्रेल ने पिछले साल अपना आईपीएल डेब्यू किया था। वह पंजाब किंग्स टीम के सदस्य थे। हालांकि कॉट्रेल ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन पंजाब ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। ऑक्शन में किसी भी टीम ने कॉट्रेल को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अभी भी रिप्लेसमेंट के लिए उपलब्ध हैं। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज करन की तरह ही नयी गेंद से विकेट चटकाने की काबिलियत रखता है।

4. कॉलिन मुनरो आईपीएल में सैम करन की एक चौंकाने वाली रिप्लेसमेंट हो सकते हैं 

चेन्नई सुपर किंग्स सैम करन के ना उपलब्ध रहने पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज सैम करन को शामिल कर सकती है। आईपीएल में पहले भी कई टीमों ने एक गेंदबाज की रिप्लेसमेंट के तौर पर बल्लेबाज को चुना है। 2011 में आरसीबी ने भी डर्क नेन्स की जगह क्रिस गेल को शामिल किया था और उसके बाद गेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

Advertisement

ऐसे में सैम करन की जगह कॉलिन मुनरो सीएसके के लिए उनके विष्फोटक बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। मुनरो का हालिया फॉर्म भी शानदार है और इसका अंदाजा आप PSL के इस सीजन में उनके प्रदर्शन को देख कर लगा सकते हैं।

5. मिचेल मैक्लेनघन 

आईपीएल में मिचेल मैक्लेनघन काफी खेल चुके हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस की कामयाबी में जबरदस्त तरीके से योगदान भी दिया था। हालाँकि इस सीजन वो अनसोल्ड रहे लेकिन सीएसके उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पार चाहे तो शामिल कर सकती है। मैक्लेनघन के पास गति और उछाल प्राप्त करने की करने की काबिलियत है और सीएसके स्क्वॉड में तेज गति से डालने वाला कोई गेंदबाज नहीं है। ऐसे में ये कीवी गेंदबाज बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button