5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग की है
भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड के क्रेज की वजह से कई भारतीय क्रिकेटर ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। क्रिकेट और बॉलीवुड का शुरुआत से ही एक खास सम्बंध रहा है। कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच मधुर सम्बन्ध है। जिसकी वजह से इनके रिश्ते गहरे हैं। अक्सर यह एक-दूसरे को पार्टियोंमें न्योता देते रहते हैं। बहुत बार क्रिकेटरों और अभिनेत्रियों के रिश्ते चर्चा में भी आए हैं। कुछ तो एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में भी बंध गए। इसका ताजा उदाहरण है विराट कोहली और अनुषका शर्मा।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन
कई क्रिकेट खिलाड़ी अपने करियर के दौरान या फिर बाद में बॉलीवुड का रूख करते हैं क्योंकि किसी भी लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटर के लिए बॉलीवुड में एक्टिंग करने का मौका आसानी से मिल जाता है। आज इस आर्टिकल में आप कुछ ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग की है।
5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग की है
1. कपिल देव ने भी बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग की है
भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव 1983 में भारत को क्रिकेट विश्व कप जीताने के लिए तो प्रसिद्ध हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल देव ने बॉलीवुड की फिल्म में काम किया है। कपिल देव ने कई फिल्मों में काम किया है। इक़बाल, मुझसे शादी करोगी, चैन खुली की मैंन खुली, इन सभी फिल्मों में कपिल देव ने काम किया है। कापिल देव को उनके भारत के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए तो सब जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग है जो उन्हे उनकी एक्टिंग की वजह से जानते है। जल्द ही कपिल देव के ऊपर एक मूवी भी बनने वाली है।
2. अजय जडेजा
भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा भी अपनी किस्मत बॉलीवुड में आज़मा चुके हैं। अजय जडेजा ने फिल्म खेल, पल पल दिल की साथ और काई पो चे में काम किया हुआ है। अजय अपनी बल्लेबाज़ी में तो माहिर है ही, लेकिन फिल्मों में आने से पता चला कि वह एक्टिंग में भी माहिर है। अजय जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले है। जडेजा ने भारत के लिए कुल 5,935 रन बनाए है।
जडेजा को साल 2000 की शुरुवात में मैच फिक्सिंग की वजह से 5 साल के लिए खेल के सभी रूपों से प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन बाद में 27 जनवरी 2003 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध को रद्द कर दिया था।
3. भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी बॉलीवुड में एक्टिंग की है
भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली खेलने के साथ-साथ एक्टिंग भी करते है। कांबली ने बॉलीवुड की फिल्म अनर्थ और पल पल दिल के साथ में काम किया है। कांबली बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे और एक समय पर उनके आंकड़े सचिन के आंकड़ों से भी ज्यादा अच्छे थे लेकिन विवादों के कारण कांबली का करियर ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चला।
4. सैयद किरमानी
किरमानी को भारत के लिए अब तक खेले जाने वाले सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में जाना जाता था और उनके मुखर व्यक्तित्व ने उन्हें बॉलीवुड में भी भूमिकाएँ दिलाने में मदद की। उन्होंने 1985 में “कभी अजनबी थे” नामक फिल्म में अभिनय किया था। भारत के लिए किरमानी ने 88 टेस्ट और 49 वन डे इंटरनेशनल खेले हैं। वह कपिल देव की 1983 की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। किरमानी ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच 21 फरवरी 1986 को खेला था।
5. योगराज सिंह
योगराज सिंह ने भारत के लिए सिर्फ 1 टेस्ट और 6 वन डे इंटरनेशनल खेले हैं। लेकिन उनका एक्टिंग करियर बहुत अच्छा रहा है। योगराज सिंह ने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्म “भाग मिल्खा भाग” में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इन्होने पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
योगराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर टिप्पणी करने की वजह से हमेशा चर्चा में रहते है। इनका क्रिकेट में करियर कुछ खास नही रहा लेकिन एक्टिंग में इन्होंने शानदार काम किया है।