4 खिलाड़ी जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स में और बेहतर बनाया
भारत का कप्तान बनकर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कितनी सफलता हासिल की है इस बात से हम सब वाकिफ हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान अनेकों खिलाड़ियों का करियर संवारा है और अपने साथी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान होने के साथ-साथ धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं और आईपीएल में भी उन्होंने इसी तरह युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन
बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे चलकर भारतीय टीम में भी जगह बनाई। आज हम बात करेंगे ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर धोनी ने और बेहतर बनाया।
4 खिलाड़ी जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स में और बेहतर बनाया
4. मनप्रीत गोनी
मनप्रीत गोनी भारत के लिए बहुत लंबे समय तक तो नहीं खेल सके मगर वह उन खिलाड़ियों की सूची में हैं जिन्हें सीएसके में अपने प्रदर्शन के बलबूते भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका मिला। मनप्रीत गोनी एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें धोनी दो या तीन स्पेल में इस्तेमाल करते थे।
उनके अंदर अंत के ओवरों में बड़े शॉट खेलने की भी क्षमता थी जिसके कारण वह धोनी के मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे। उनके इसी ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें 2008 में भारतीय टीम में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ जिसका पूरा श्रेय धोनी को जाता है।
3. दीपक चहर को चेन्नई सुपर किंग्स में बेहतर गेंदबाज बनाया एमएस धोनी ने
दीपक चहर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और शायद यही वजह थी कि साल 2018 में हुए ऑक्शन में उन्हें एक करोड़ से भी कम धनराशि में सीएसके ने खरीदा। मगर चेन्नई में आते ही मानो उनके खेल अलग स्तर पर पहुंच गया और वह टी20 के स्पेशलिस्ट गेंदबाज में से एक बन कर उभरे।
दीपक चहर एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं जो शुरुआती ओवरों में विकेट निकालना बखूबी जानते हैं। उनकी इसी काबिलियत का फायदा महेंद्र सिंह धोनी ने उठाया और उन्हें हमेशा नई गेंद थमाई जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। दीपक ने जल्द ही भारत के लिए पदार्पण किया और वर्तमान में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
2. मोहित शर्मा
मोहित शर्मा ने आईपीएल में पदार्पण से पहले कई प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल रखे थे मगर वह उनमें कुछ खास नाम नहीं बना पाए थे और भारतीय टीम में चयन के आसपास भी नहीं थे। मगर 2012 में सीएसके की ओर से खेलने के बाद उनके करियर में एक बेहतरीन उछाल आया और धोनी की कप्तानी में खेलते हुए उन्हें जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका भी मिला।
मोहित शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते विश्व कप 2015 की टीम में भी अपनी जगह बनाई और उन्हें उस वक्त भुवनेश्वर कुमार के ऊपर खेलने का मौका मिला।
1-रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुछ खास ख्याति नहीं मिली और जब वह 2009 में चेन्नई के साथ जुड़े तब बहुत कम लोग ही उन्हें जानते थे। मगर महेंद्र सिंह धोनी ने उनका इतनी खूबसूरती से इस्तेमाल किया कि अश्विन को अपनी पूरी काबिलियत दिखाने का भरपूर मौका मिला और नतीजन उनको भारतीय टीम में 2 साल के भीतर ही जगह मिल गई।
अश्विन जब भारतीय टीम का हिस्सा बने तो वहां भी उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने बखूबी तराशा और तीनों प्रारूपों में भारत का दिग्गज स्पिनर बनाया। वर्तमान में अश्विन भारत के प्रमुख टेस्ट गेंदबाज है और वह अपने जोरदार प्रदर्शन से भारत को कई वर्षों से जितवाते आए हैं।