4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने विराट कोहली के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन अब ले चुके हैं संन्यास
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे कर लिए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 11 साल पहले जमैका के किंग्स्टन में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने उस मैच को 63 रनों से जीत लिया था और उस मैच में भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
कोहली के बाद कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, लेकिन उसमें से कई खिलाड़ी अपना नाम बनाने में असफल रहे। कुछ खिलाड़ी अभी भी भारतीय टीम में हैं तो वहीं कुछ को भारतीय टीम में अधिक मौके नहीं मिले। इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद अपना डेब्यू किया था लेकिन भारतीय टीम में ज्यादा दिन तक टिक नहीं सके।
विनय कुमार
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने 2011/12 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जबकि विनय पहले से ही व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में मेन इन ब्लू का हिस्सा थे। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केवल एक टेस्ट मैच खेल ही सके। विनय अब रिटायर हो चुके हैं और फिलहाल मुंबई इंडियंस के लिए एक प्रतिभा स्काउट के रूप में काम करते हैं।
स्टुअर्ट बिन्नी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने साल 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। बिन्नी ने अपने करियर के दौरान छह टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपने करियर के दौरान विराट की कप्तानी में भी खेला।
नमन ओझा
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल एक टेस्ट मैच खेला है। उन्हें साल 2015 में विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का मौका मिला था। ओझा ने उस मैच में 56 रन बनाए थे।
पंकज सिंह
पंकज सिंह साल 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेले। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो मैचों में खेला, जहां उन्होंने दो विकेट लिए। सिंह के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 2/113 थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास नहीं कर पाए।