पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2023 से नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला किया है। पहले अनिल कुंबले (Anil Kumble) को बतौर हेड कोच हटाया गया है, अब उनके कप्तान में बदलाव किया गया है। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का कप्तान बनाया गया है।
पीबीकेएस के पास धवन के लिए ठोस सलामी जोड़ीदार के रूप में जॉनी बेयरस्टो हैं, अगर फ्रेंचाइजी मयंक को रिलीज करती है तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी। तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो मयंक अग्रवाल को निशाना बना सकती हैं यदि उन्हें आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज किया जाता हैं।
Gabbar will be at the 𝗦𝗵𝗶𝗸𝗵𝗮𝗿 for Punjab Kings! 🗻#SherSquad, welcome your 🆕 Skipper, Jatt ji! ♥️🤩#ShikharDhawan #CaptainGabbar #SaddaPunjab #PunjabKings @SDhawan25 pic.twitter.com/BjEZZVVGrw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 2, 2022
Advertisement
1) कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 में अपने शुरुआती कॉम्बिनेशन के साथ काफी संघर्ष करता हुआ नजर आया था। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे को शुरुआत में सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने बहुत सारे विकल्पों को आजमाया लेकिन टॉप पर एक स्थिर जोड़ी नहीं मिली।
हालांकि श्रेयस अय्यर को सलामी बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देना एक विकल्प है, लेकिन मैनेजमेंट मयंक के रिलीज होने पर उन पर निशाना बना सकता हैं।
अगर वो टीम में आ जाते हैं तो तब टीम के पास टॉप आर्डर में एक ठोस विकल्प होगा। मयंक खुद कुछ मैचों में को अपने दम पर जितवा सकते हैं। वह अक्सर टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं। इसलिए, इससे मिडिल पर दबाव कम होगा।
2) गुजरात टाइटन्स
गुजरात टाइटंस उन टीमों में से एक है जो मयंक अग्रवाल को निशाना बना सकती है अगर पंजाब किंग्स उन्हें आईपीएल 2023 से पहले रिलीज कर देती हैं। ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर वे किसी तरह मैथ्यू वेड को विकेटकीपर के रूप में समायोजित कर सकते हैं, तो जीटी गिल के साथी के रूप में मयंक को निशाना बना सकती हैं।
मयंक और गिल शानदार सलामी जोड़ी बना सकते हैं। जहां मयंक शुरुआत में बड़ा खेल सकते हैं, वहीं गिल खुद को कुछ समय दे सकते हैं और बीच के ओवरों में मैच को प्रभावित कर सकते हैं। फंड एक मुद्दा है लेकिन जीटी इसे निशाना बना सकता हैं यदि वे अपनी नीलामी की रणनीति को अच्छे से लागू करें।
3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अगर वे फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करते हैं तो आरसीबी मयंक को अपने साथ जोड़ सकता हैं। इस कदम से, फ्रेंचाइजी के पास टॉप पर विराट कोहली के लिए और भी बेहतर आक्रामक साथी हो सकता हैं। ऐसे में अगर मयंक अग्रवाल आरसीबी की टीम में शामिल हो जाते हैं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होनी चाहिए।
मयंक पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और बेंगलुरू उनका घर है। फैंस इसे पसंद करेंगे और चिन्नास्वामी स्टेडियम में मयंक असरदार साबित हो सकते हैं। इसलिए आरसीबी इस लिस्ट में शामिल है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 113 मैच खेले है और 134.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2331 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है।