Feature

3 टीमें जिनके खिलाफ एशिया कप के इतिहास में भारत कभी नहीं हारा

Share The Post

इस साल का एशिया कप पहले श्रीलंका में खेला जानें वाला था लेकिन अब यह यूएई में होगा। वहीं भारत जल्द ही एशिया कप 2022 में खेलता हुआ दिखाई देगा और इसको जीतने के इरादे से उतरेगा। क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरी बार होगा जब एशिया यह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत है। भारत ने सात बार एशिया कप को अपने नाम किया है और उन्होंने पिछले दो एशिया कप में चैंपियन बनकर उभरे है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम का तीन अलग-अलग एशियाई देशों के खिलाफ शानदार जीत का रिकॉर्ड है। तो आज हम आपको उन तीन टीमों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने एशिया कप में भारत को अभी तक नहीं हराया है।

Advertisement

1. हांगकांग

एशिया कप 2008 में पहली बार हांगकांग और भारत का आमना-सामना हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 50 ओवरों में 374 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन एम एस धोनी (MS Dhoni) ने बनाये थे। उन्होंने 96 गेंद में 6 छक्के और 6 चौको की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 68 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 36.5 ओवरों में 118 रन पर सिमट गयी और 256 रन के विशाल अंतर से मैच हार गयी।

वहीं इन दोनों टीमों की भिड़ंत 2018 के एशिया कप में हुई थी जोकि यूएई में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के शतक की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी और 26 रन से मैच हार गयी।

Advertisement

2. अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में पहली बार 2014 में भिड़े थे। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 45.2 ओवरों में 159 रन पर सिमट गयी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 32.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

चार साल बाद, भारत और अफगानिस्तान सुपर फोर मैच में खेले थे जो एक टाई पर समाप्त हुआ। यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में एमएस धोनी का आखिरी मैच था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रन पर सिमट गयी।

Advertisement

3. यूएई

यूएई और भारत का एशिया कप में पहली बार आमना-सामना 2004 में हुई था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के शतक की मदद से 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 260 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 35 ओवरों में 144 रन पर ढेर हो गयी और भारत ने यह मैच 116 रन से अपने नाम कर लिया।

12 साल बाद 2016 का एशिया कप जोकि टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और एक बार फिर भारत और यूएई की भिड़ंत हुई थी। इस मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 81 रन ही बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10.1 ओवरों में एक विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button