शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एमएस धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

भारत ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में धवन के बल्ले से एक और अर्धशतक देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में 74 गेंद का सामना करते हुए 58 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए।
इसके अलावा उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। वहीं उन्होंने पहले वनडे मैच में भी 119 रन की शतकीय साझेदारी निभाई थी। पहले वनडे मैच में शिखर धवन ने 99 गेंदों में 97 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
36 वर्षीय बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में अपने करियर का 37वां वनडे अर्धशतक लगाया। इस उपलब्धि के साथ, धवन ने एशिया से बाहर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के सबसे अधिक 50+ स्कोर (29) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
एशिया के बाहर भारतीय खिलाड़ियों द्वारा वनडे में बनाये गए सर्वाधिक 50+ स्कोर
विराट कोहली- 49
सचिन तेंदुलकर- 48
राहुल द्रविड़- 42
सौरव गांगुली- 38
रोहित शर्मा- 36
एमएस धोनी- 29
शिखर धवन- 29
तीसरा वनडे मैच जीतने के बाद धवन ने कही ये बात
तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर 119 रन की जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को एक बड़ी हार दी।
धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि खिलाड़ी युवा हैं, लेकिन वे मैच्यॉरिटी से खेले। जिस तरह से उन्होंने मैदान पर खुद को संभाला, वास्तव में उन पर गर्व है। हमारे लिए बहुत अच्छे संकेत हैं। मैं अपनी फॉर्म से काफी खुश हूं, मैं लंबे समय से इस फॉर्मेट को खेल रहा हूं। पहले वनडे में जिस तरह से मैंने वह पारी खेली उससे मैं खुश था और आज भी अपने प्रदर्शन से खुश हूं। गिल ने जिस तरह से 98 रन बनाए, वह शानदार थे।”