CricketFeatureIPL

आईपीएल टीम के 2 मौजूदा कोच जो यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलेंगे

Share The Post

संयुक्त अरब अमीरात की बिल्कुल नई आईपीएल स्टाइल लीग जिसका नाम इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) है, जल्द ही शुरू होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मालिकों ने ILT20 में भी निवेश किया है। ये तीन टीमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स हैं। ILT20 में उनकी टीमों को एमआई अमीरात (MI Emirates) , अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के नाम से जाना जाता हैं।

उपरोक्त तीन टीमों के अलावा, इंटरनेशनल लीग टी20 में तीन और टीमें डेजर्ट वाइपर, गल्फ जाइंट्स और शारजाह वारियर्स होंगी। इस लीग में प्रमुख रूप से विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे, और यह क्रिकेटरों को भुगतान के मामले में दूसरे स्थान पर आती हैं। इस लीग में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 में कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। तो हम आपको आईपीएल टीम के 2 मौजूदा कोच जो यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलेंगे।

Advertisement

1. ड्वेन ब्रावो इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई अमीरात के लिए खेलेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स के नए गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमआई अमीरात टीम के साथ करार किया है। कम ही फैंस को पता होगा कि ब्रावो एक बार इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। वास्तव में, उन्होंने एक मैच में फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी की थी।

एक दशक से अधिक समय के बाद,फैंस वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ब्रावो को अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के लिए नीली जर्सी में क्रिकेट लीग खेलते हुए देखेंगे। ब्रावो के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 161 मैच खेले है और 8.39 के इकॉनमी रेट से 183 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए अपने खाते में 1560 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. कायरन पोलार्ड आईपीएल में MI के कोच होंगे और ILT20 में MI अमीरात के कप्तान होंगे

कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंडियन प्रीमियर लीग से अपने रिटायरमेंट की घोषणा उस दिन की जब फ्रेंचाइजी ने 2023 सीजन के लिए अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की। कैरेबियाई दिग्गज मुंबई इंडियंस के साथ उनके बल्लेबाजी कोच के रूप में अपना जुड़ाव जारी रखेंगे।

इस बीच, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर पोलार्ड इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई अमीरात टीम की अगुवाई भी करेंगे। यहां तक ​​कि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट भी टीम का हिस्सा हैं। पोलार्ड के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 189 मैच खेले है और 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 16 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.79 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 बल्लेबाजों को आउट किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button