Feature

2 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल टीम की कप्तानी करने से पहले भारतीय टीम की कप्तानी की

Share The Post

इस बात में कोई शक नहीं है की आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई थी तब से लेकर अब तक इसके 15 सीजन खेले जा चुके हैं। वहीं आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई दी। इस साल दो नयी टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की भी एंट्री हुई।

वहीं नयी फ्रेंचाइजी गुजरात ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया। इस सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की। इसके तुरंत बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला।

Advertisement

आईपीएल में टीमों की संख्या ज्यादा है, इसलिए जो खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर रहे है उन्हें भी कप्तानी करने का मौका मिलता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे कप्तानों ने भारतीय कप्तान के रूप में डेब्यू करने से पहले लीग में एक टीम की कप्तानी की है।

1. अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान भारत के लिए कप्तानी की शुरुआत की। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इसके दो साल बाद आईपीएल में कप्तानी की शुरुआत की। उन्होंने आईपीएल 2017 में एक मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी की और एक साल बाद वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने।

Advertisement

अजिंक्य रहाणे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 158 मैच खेले है और 120.68 के औसत की मदद से 4074 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 28 अर्धसतक लगाए है।

2. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की । दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के लिए खेले है लेकिन अभी तक कप्तानी नहीं की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बुमराह को आने वाले सालों में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने का मौका मिलता है या नहीं मिलता है।

Advertisement

जसप्रीत बुमराह के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 120 मैच खेले है और 7.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 145 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button