CricketFeature

6 क्रिकेटर जिन्होंने नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज को नहीं किया रन आउट लेकिन उनके पास मौका था

Share The Post

एक नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना, जबकि वह गेंदबाज के गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बाहर आ जाता है। यह क्रिकेट इतिहास में आउट होने के सबसे चर्चित रूपों में से एक है। पहले क्रिकेट में स्पिरिट ऑफ क्रिकेट डिबेट तब भी होता था जब गेंदबाज की तरफ से उस अंदाज में नॉन-स्ट्राइकर का विकेट हासिल करने की कोशिश की जाती थी।

हालांकि, अब चीजें बदल गई हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने विकेट लेने के इस तरीके को लीगल कर दिया है। हालांकि अतीत में, ऐसे छह मौके आये हैं जब गेंदबाजों ने नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर बेल्स नहीं गिराई जबकि जब बल्लेबाज क्रीज से बाहर था। तो आज हम आपको छह ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement

1. रविचंद्रन अश्विन, आईपीएल 2020

आईपीएल 2019 में, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जोस बटलर को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मांकडिंग के जरिये रन आउट किया। उनके पास 2020 में आरसीबी के एरोन फिंच के खिलाफ ऐसा करने का एक और मौका था। हालांकि अश्विन ने स्टंप्स से बेल नहीं गिराने का फैसला किया।

ऑफ स्पिनर अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 184 मैच में 6.98 के इकॉनमी से 157 विकेट चटकाए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 647 रन भी अपने खाते में जोड़े है। वहीं दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 82 मैच खेले है और 149.71 के स्ट्राइक रेट से 2831 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. कैथरीन ब्रंट

उसी वर्ष, इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) के पास दक्षिण अफ्रीका की महिला खिलाड़ी सुने लुस को टी20 वर्ल्ड कप 2020 रन आउट करने का मौका था। हालांकि, ब्रंट ने ऐसा नहीं किया।

ऑलराउंडर ब्रंट के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 104 मैच खेले है और 5.50 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 108 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 554 रन बनाये है।

Advertisement

3. क्रुणाल पांड्या

भारतीय बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के पास आईपीएल 2019 में मुंबई और पंजाब के बीच एक मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रन आउट कर सकते थे। पांड्या ने ऐसा करने से परहेज किया।

क्रुणाल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 98 मैच खेले है और 7.31 के इकॉनमी रेट की मदद से 61 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 1326 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।

Advertisement

4. क्रिस गेल

क्रिस गेल (Chris Gayle) का अपने स्टंप्स के पास रुकने और इयोन मोर्गन का मजाक उड़ाने का वीडियो लगभग हर फैन ने देखा होगा। यह 2012 टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैच खेले है और 137.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1899 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है। वहीं 30 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 6.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 20 विकेट लिए है।

Advertisement

5. आमिर सोहेल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से जुड़ी त्रिकोणीय सीरीज में आमिर सोहेल (Amir Sohail) ने डीन जोंस को चेतावनी दी थी। उनके पास उन्हें आउट करने का मौका था लेकिन उन्होंने चेतावनी दी।

आमिर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 156 मैच खेले है और 31.87 के औसत की मदद से 4780 रन बनाये है। वहीं 125 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 43.56 की औसत से 85 विकेट लिए है।

Advertisement

6. कर्टनी वॉल्श

वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच 1987 वर्ल्ड कप के मैच में कोर्टनी वॉल्श सलीम जाफर को रन आउट कर सकते थे। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 30.47 के औसत की मदद से 227 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button