वनडे क्रिकेट हाल ही के दिनों में क्रिकेट के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले प्रारूपों में से एक बन गया है। प्रत्येक खिलाड़ी का लक्ष्य इस नेशन के लिए खेल के इस प्रारूप को खेलना है क्योंकि वनडे कप को दुनिया में सभी क्रिकेट का पीक माना जाता हैं। इस प्रारूप में एक गेंदबाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक रन-फ्लो पर कंट्रोल रखना है।
इस तरह से, वह विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकता है और विकेट गिरने की स्थिति पैदा कर सकता हैं। हालांकि, सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट सबसे अच्छा नहीं रहा है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन छह गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनकी कम से कम 30 पारियों में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे खराब इकॉनमी रेट है।
6. जेम्स नीशाम- 6.06 का इकॉनमी रेट
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) गेंदबाजी यूनिट में महंगे विकल्प साबित हुए हैं। उन्होंने अभी तक 71 वनडे मैच खेले है और 6.06 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
नीशाम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 28.18 के औसत की मदद से 1409 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 97 रन है।
5. कोरी एंडरसन- 6.06 का इकॉनमी रेट
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) का भी इकॉनमी रेट 6.06 रन प्रति ओवर का रहा है। एंडरसन रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब यूएसए शिफ्ट हो गए हैं। वहीं से खेलने की तैयारी कर रहे है।
एंडरसन ने 49 वनडे मैच खेले है और 60 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 27.72 के औसत की मदद से 1109 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है।
4. एस श्रीसंत- 6.07 का इकॉनमी रेट
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। हालांकि बल्लेबाज अक्सर उनकी पिटाई कर देते थे क्योंकि उन्होंने 6.07 की इकॉनमी रेट के साथ अपने करियर का अंत किया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 53 वनडे मैच खेले है और 75 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 55 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।
3. लक्षण संदाकन- 6.20 का इकॉनमी रेट
लक्षण संदाकन (Lakshan Sandakan) एक मौजूदा श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं। उनका इकॉनमी रेट 6.20 है, जो किसी भी गैर-भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा है। इस स्पिन गेंदबाज ने 31 वनडे मैच में श्रीलंका को रिप्रेजेंट करते हुए 27 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
2. विराट कोहली- 6.22 का इकॉनमी रेट
विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करते हैं। हालांकि, जब उन्होंने दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी की, तो उनका इकॉनमी रेट 6.22 था। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने 269 मैचों की 48 पारियों में गेंदबाजी की है और 4 विकेट हासिल किये है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर एक विकेट लेना रहा है।
1. शार्दुल ठाकुर- 6.24 का इकॉनमी रेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ कल हुए मैच के बाद इस लिस्ट में नए नंबर वन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बन गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर का इकॉनमी रेट 6.24 का है। शार्दुल ने अभी तक 32 वनडे मैच खेले है और 46 विकेट लिए है। बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाये है।