भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 से हार के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया था। इस समय रोहित तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे है। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका का की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। अब उनकी कप्तानी पर पूर्व क्रिकेट वसीम जफर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
टेस्ट में विराट से बेहतर कप्तान साबित हो सकते है रोहित- वसीम जफर
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में वसीम जाफर ने कहा है कि, “रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर टेस्ट कप्तान बन सकते है। पता नहीं वह कितने टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले है लेकिन उनकी प्लानिंग को देखकर मेरा मानना है कि वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है और हम इसका रिजल्ट भी देखते हुए आ रहे है। उन्होंने अपनी कप्तानी में प्रत्येक सीरीज को कैसे क्लीन स्वीप करके दिखाया है। ऐसा लग रहा है कि कप्तानी सही हाथों में गयी है।”
विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 40 में टीम को जीत मिली है और 17 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 11 मैच ड्रा पर छूटे है। रोहित शर्मा अगले महीने 35 साल के हो जाएंगे और इसकी उम्मीद कम ही है कि कि वह विराट कोहली जितनी लंबी कप्तानी कर पाए।
आपको बता दे कि भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार से तालिका में उनकी स्थिति पर असर पड़ा है लेकिन जाफर का मानना है कि भारत अब भी आसानी से डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल सकता है लेकिन इसके लिए टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस काफी महत्वपूर्ण रहेगी।
उन्होंने कहा, “हम ज्यादा टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट है और फिर बांग्लादेश में खेलना है। बीच में ब्रेक रहेगा होगा और अगर सभी खिलाड़ी फिट रहते है और अगर हम लगातार खेलते रहते है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी तो मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुँचने में हमें कोई मुश्किल होगी।”