भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में श्रीलंका के विरुद्ध जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आख़िरी टेस्ट मैच खेल रही है। बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसले करते हुए अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे। जिसमें, श्रेयस अय्यर की 98 गेंदों में 92 रन की तेज तर्रार पारी शामिल थी। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
इसके बाद, बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और, भारतीय गेंदबाज एक के बाद एक लगातार विकेट झटकते चले गए। और, एंजेलो मैथ्यूज 43 रनों की पारी के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हालत इतने बदतर दिखाई दिए कि श्रीलंका के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
वास्तव में भारतीय गेंदबाजों ने इस टेस्ट मैच में कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की है। जिसके कारण, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम महज 109 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। और पहली पारी के हिसाब से टीम इंडिया के पास अब 143 रनों की बढ़त हो चुकी है।
जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट
गेंदबाजी की बात करें तो, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी सबसे खास रही है। बुमराह के अलावा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को भी सफलता प्राप्त हुई है। श्रीलंका की पहली पारी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। जबकि, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलताएं प्राप्त हुईं हैं। वहीं अक्षर पटेल को एक विकेट प्राप्त हुआ है।
चूंकि, जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए इस मैच में 5 विकेट हॉल हासिल किया है। जिसके बाद, सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह को लेकर क्रिकेट फैंस ने कई तरह के कंटेंट पोस्ट किए हैं। आइये देखें, ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया कैसी रही है::
Jalwa hai hamaara yahaan @Jaspritbumrah93 🔥💥 #INDvsSL
— RajuNaik (@PathlavathRaju3) March 13, 2022
Advertisement
Ab ye kab hua boom boom apne he nam rkho bs tm 😂 Zabardasti
Advertisement— Z A I غ A M_A B B A S (@samtio_zaigham) March 13, 2022
— Amol Wagh (@amolecule_) March 13, 2022
Advertisement
https://twitter.com/siddddhxrth/status/1502937182285099008?t=NXEKK47a9OfM8Iudacplaw&s=19
@Jaspritbumrah93 🇮🇳 is the India ka super sonic missile hai💪💪💪💪 pic.twitter.com/GqOwEuXFuG
— RanjanRRK18🇮🇳🇮🇳 (@Ranjank49725027) March 13, 2022
Advertisement
#JaspritBumrah 👑 pic.twitter.com/BofNIbxTz7
Advertisement— Cricket wala ladka (@cricketwalaldka) March 13, 2022
Jasprit bumrah in all condition – me jukega Nehi sala .💥boom
A 5-wicket haul for @Jaspritbumrah93 #PinkBallTest #INDvsSL #JaspritBumrah #Bangalore— Anil Kumar Beja🇮🇳 (@AnilKumarbej02) March 13, 2022
Advertisement
3 stages Jasprit Bumrah#INDvsSLpic.twitter.com/3vdaOwjMnI
Advertisement— Dilse ᴷⁿⁱᵍʰᵗᴿⁱᵈᵉʳ (@dilseKnight) March 13, 2022
Jasprit Bumrah will wins us T20 WC 2022 📌📌
— Pranjal (@Mahicopter) March 13, 2022
Advertisement