FeatureIPL

5 खिलाड़ी जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन वो आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी

Share The Post

हर किसी को आईपीएल में टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिल पाता है। पिछले कुछ सालों में आईपीएल में कप्तानी इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों ने की है।

हालाँकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्होंने आईपीएल में कप्तानी की है और उनके नाम जानकार आपको हैरानी होगी। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल में कप्तानी की थी।

Advertisement

1. जेम्स होप्स (दिल्ली डेयरडेविल्स)

वीरेंद्र सहवाग 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के कप्तान थे, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में वो कुछ मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स ने टीम की कप्तानी की थी।

होप्स ने कुल 3 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की, जिसमें से 2 मैच में टीम को सामना करना पड़ा जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया। होप्स को उसके बाद कभी भी किसी अन्य आईपीएल टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आये।

Advertisement

2. जीन पॉल डुमिनी (दिल्ली डेयरडेविल्स)

दिल्ली ने 2015 में केविन पीटरसन को रिलीज कर दिया था। ऐसे में उनके पास टीम की कमान संभालने के लिए लिए कोई खिलाड़ी नहीं था। हालांकि टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद थे जिनमें भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह भी टीम का हिस्सा थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने डुमिनी को अपना कप्तान बनाया।

डुमिनी दिल्ली के कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे। उन्होंने 16 मैच में दिल्ली की कप्तानी की जिसमें से टीम को सिर्फ 6 में जीत मिली और 9 में हार झेलनी पड़ी थी। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।

Advertisement

3. डैरेन सैमी (सनराइजर्स हैदराबाद)

डैरेन सैमी ने कभी भी आईपीएल में नियमित रूप से किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रहे है लेकिन उन्होंने कुछ समय के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान भी संभाली थी।

सैमी को 2014 के मिड आईपीएल सीजन में शिखर धवन को हटाकर टीम का कप्तान बनाया गया था। सैमी ने 4 मैचों में टीम की कमान संभाली जिनमें से 2 मैच में टीम को जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था। वो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ 2 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया था।

Advertisement

4. एंजेलो मैथ्यूज (पुणे वारियर्स इंडिया)

एंजेलो मैथ्यूज आईपीएल में एक कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्हें 2013 में फ्रेंचाइजी ने इसलिए टीम की कप्तानी सौंपी थी क्योंकि वो उस समय श्रीलंका की नेशनल टीम की भी कप्तानी कर रहे थे।

मैथ्यूज ने 2013 में 5 मैचों में पुणे वारियर्स इंडिया टीम की कमान संभाली। इनमें से 1 मैच में टीम को जीत नसीब हुई जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

5. कैमरून व्हाइट (डेक्कन चार्जर्स/सनराइजर्स हैदराबाद)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन व्हाइट जो इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए है लेकिन आईपीएल में हैदराबाद फ्रेंचाइजी का वो एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स टीम की कमान संभाली थी।

हालाँकि दोनों टीमों का प्लेइंग और सपोर्टिंग स्टाफ एक ही था, लेकिन ओनरशिप किसी ओर के पास चली गयी थी इसलिए फ्रेंचाइजी का नाम भी बदला गया था। व्हाइट ने 12 मैचों में हैदराबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी की जिनमें से टीम को 7 मैच में जीत और 5 मैच में हार मिली।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button