भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज स्कोर चेज करने का बनाया रिकॉर्ड
कल रात भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 86 रनों का स्कोर सिर्फ 6.3 ओवरों में चेज कर दिया, जो भारत के टी 20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे जल्दी चेज किया जाने वाला स्कोर है.
स्कॉटलैंड के खिलाफ दोनों भारतीय ओपनर इस बात को भली भांति जानते थे कि अगर भारत को नेट रन रेट के मामले में अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड से आगे जाना है तो उन्हें 86 रनों के स्कोर को 7.1 ओवरों में चेज करना होगा. दोनों ही ओपनरों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, ख़ास कर के एल राहुल अलग ही लय में दिखे.
हालांकि रोहित शर्मा ने भी कुछ बेहतरीन शॉट लगाए, पर के एल राहुल की बल्लेबाजी ने स्टेडियम में बिलकुल समां ही बांध दिया. स्कॉटलैंड के गेंदबाज, जिनके पास उच्च स्तर की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का उतना अनुभव नहीं है, वो विश्व स्तर के भारतीय ओपनरों के सामने थोड़े दवाब में दिखे.
स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने काफी ऊपर गेंदबाजी की जिससे के एल राहुल और रोहित शर्मा को सर्कल के ऊपर शॉट्स खेलने का मौका मिल गया. हालांकि स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने जब लेंथ पीछे करने की कोशिश की, तो भारतीय ओपनरों ने बैकफुट पर भी शानदार शॉट्स लगाए.
भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ 2016 एशिया कप में 10.1 ओवरों में 82 रनों का स्कोर किया था चेज
स्कॉटलैंड के साथ खेले गए मैच से पहले भारतीय टीम ने यूनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ एशिया कप 2016 में 82 रनों का स्कोर 10.1 ओवरों में चेज कर दिया था. रोहित शर्मा ने उस मैच में भी भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी और 28 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलकर युवराज सिंह के साथ उस मैच को ख़त्म किया था. युवराज ने उस मैच में 14 गेंदों पर 25 रन बनाये थे.
स्कॉटलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात के अलावा भारत ने श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी क्रमशः 13.1 और 13.5 ओवरों में स्कोर चेज किया था और वो दोनों मैच भी 2016 में ही खेले गए थे.
2016 का सीजन भारत के लिए टी 20 क्रिकेट में एक सफल सीजन रहा था. भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से हराया था और फिर एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया था. 2016 में भारत टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहा था.