साल 2021 के अंत में सातवें टी20 विश्वकप का आयोजन होने वाला है और दर्शक इस को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। चूंकि 5 साल के लंबे अंतराल के बाद इसकी वापसी हो रही है तो सभी के मन में टी20 विश्वकप से जुड़े रिकॉर्ड्स जानने की इच्छा है कि किस खिलाड़ी के नाम सर्वाधिक रन हैं, किसके नाम सर्वाधिक विकेट आदि।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज
वैसे तो टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है मगर हमने कई मौके पर देखा है कि बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन से टीमें हारा हुआ मुकाबला भी जीत लेती हैं। टी20 में गेंदबाजों को अन्य प्रारूपों के मुकाबले विकेट लेना ज्यादा आसान होता है क्योंकि यहां बल्लेबाज बड़े शॉट के लिए जाते हैं और बदले में विकेट खो देते हैं।
आज हम बात करेंगे टी20 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में-
#5-उमर गुल – 35 विकेट
पाकिस्तान के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने T20 विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने पाकिस्तान को विश्व विजेता भी बनाया है। वह t20 विश्व कप में खेले गए 24 मुकाबलों में 35 विकेट चटका कर इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं।
उमर गुल बेहद खतरनाक गेंदबाज थे और उन्होंने पाकिस्तान को कई मौकों पर हारे हुए मैचों में वापसी कराई है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/6 का था जो कि काफी दिनों तक एक रिकॉर्ड रहा था।
#4- अजंता मेंडिस के नाम टी20 विश्वकप में दर्ज हैं -35 विकेट
श्रीलंका का यह रहस्यमई स्पिन गेंदबाज जब अपने करियर के शिखर पर था तो उनकी गेंदों को समझना लगभग असंभव सा हो गया था। उन्होंने t20 विश्व कप में जबरदस्त गेंदबाजी की है और श्रीलंका को विश्व कप भी जिताया है।
जिंबाब्वे के खिलाफ हुए 2012 के मुकाबले में मेंडिस ने कहर बरपा ते हुए मात्र 8 रन देकर 6 विकेट झटके थे जो कि उस समय का विश्व रिकॉर्ड भी था। मेंडिस ने खेले गए 21 मुकाबलों में 35 विकेट चटकाए हैं और इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं।
#3-सईद अजमल – 36 विकेट
स्पिन विशेषज्ञ सईद अजमल अपने समय के सबसे बेहतरीन स्पिनर में से एक थे। उन्होंने तीनों प्रारूप में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनकी टीम का एक मुख्य हिस्सा थे। उन्होंने टी20 विश्वकप में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा था और मात्र 23 मुकाबलों में 6.79 की इकॉनमी से 36 विकेट चटकाए हैं।
उन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 19 रन देकर चार विकेट चटकाने का है और वह टी20 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली सूची में तीसरे पायदान पर आते हैं।
#2- लसिथ मलिंगा के नाम हैं विश्वकप में – 38 विकेट
सदी के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अपनी सनसनाती हुई यॉर्कर से बल्लेबाजों की नींद उड़ा देने वाले मलिंगा के नाम 31 मुकाबलों में 38 विकेट है जो उन्हें इस सूची में दूसरे पायदान पर लाता है।
मलिंगा बेहद शानदार गेंदबाज है और उनके स्तर का दूसरा गेंदबाज खोजना बहुत मुश्किल है। विश्व कप में उन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 31 रन देकर पांच विकेट चटकाने का है और हम आशा करते हैं कि वह इस साल होने वाले टी20 विश्वकप में दो और विकेट चटका कर पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे।
#1- शाहिद अफरीदी के नाम हैं सर्वाधिक 39 विकेट
पाकिस्तान का यह दिग्गज ऑलराउंडर तीनों विभागों में टीम के लिए जान झोंक देने के लिए मशहूर था। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा शाहिद अफरीदी एक बेहतरीन गेंदबाज भी थे और अपनी लेग स्पिन से किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का माद्दा रखते थे।
अफरीदी का नाम 34 मुकाबलों में रिकॉर्ड 39 विकेट है और वह विश्व कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 11 रन देकर चार विकेट लेने का है।