चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को आसानी से हरा दिया। लो-स्कोरिंग मैच में हैदराबाद को हराने के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल-2021 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो ने हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। हेजलवुड और ब्रावो की शानदार गेंदबाजी के बल पर चेन्नई इस हैदराबाद को 134 रन के स्कोर पर रोक दिया।
लो-स्कोरिंग मैच में 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर कमाल कर दिया। चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 75 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई।
हालाँकि, इस मैच में अभी असली ट्विस्ट आना बाकी था। रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद मोईन अली, रैना और डु प्लेसिस ने भी जल्द ही अपने विकेट गंवा दिए।
चेन्नई सुपरकिंग्स चार विकेट खो चुकी थी। हैदराबाद के हीरे कैरीबियाई प्लेयर जेसन होल्डर ने अपना काम कर दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में रुतुराज, डू प्लेसिस और रैना को आउट किया था।
चेन्नई सुपरकिंग्स चार विकेट तो खो चुकी थी। लेकिन अब मैदान पर थे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू। दोनों ने मिलकर चेन्नई सुपरकिंग्स को सम्हालने का प्रयास किया। हालांकि एक पल को ऐसा लगा कि,अब इस मैच में हैदराबाद हावी हो जाएगा। लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी और रायुडू ने हैदराबाद को वापसी करने का मौका नही दिया।
मैच के अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के किए मात्र 3 रनों की आवश्यकता थी। पहली गेंद डॉट जाने के बाद रायुडू ने दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया। और अब महेंद्र सिंह धोनी स्ट्राइक पर थे। हालांकि, अंतिम ओवर में गेंदबाजी कर रहे सिद्धार्थ कौल ने तीसरी गेंद भी डॉट फेंककर मैच में रोमांच बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन धोनी ने अगली ही गेंद को हवाई यात्रा में भेजते हुए छक्का जड़ दिया था।
इस छक्के ल बाद गेंदबाज कौल, कप्तान केन विलियमसन समेत हैदराबाद का पूरा खेमा इस छक्के के बाद निराश हो चुका था। लेकिन सीएसके और धोनी के फैंस में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ चुकी थी।
इस मैच को एक बार फिर अपनी स्टाइल में खत्म करने के बाद धोनी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में थे। दिग्गज क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर हर्षा भोगले धोनी के इस क्लासिक स्ट्राइक के लिए एक खूबसूरत ट्वीट पोस्ट करने से खुद को नही रोक पाए। हर्षा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ” धोनी और एक छक्का मैच खत्म करने के लिए। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है…”
Dhoni and a six to finish. The story isn't over yet…..
Advertisement— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 30, 2021