इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से हुआ था। जहाँ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट्स से हरा दिया था। सीएसके की उस हार का सिलसिला लगातार तीसरे मैच में भी जारी रहा।
दरअसल, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में मैच में पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है। वास्तव में, इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 15 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो।
आज के इस मैच में, चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर इस उम्मीद के साथ पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था कि वह पंजाब को कम रनों पर रोककर आसानी से टारगेट चेज़ कर लेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स की ये उम्मीद तब और जाग उठी होगी जब पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल और पिछले दो मैचों में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले भानुका राजपक्षे का विकेट उन्हें मिल गया होगा। हालांकि, पंजाब किंग्स के इरादे भी एकदम अलग थे। ओपनर शिखर धवन और विस्फोटक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन आज अच्छे रंग में दिख रहे थे।
लियम लिविंगस्टोन के तूफान में उड़े चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज
एक ओर जहां, शिखर धवन ने 24 गेंदों में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, इस मैच के हीरो रहे लियम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लिविंगस्टोन की इस पारी में 5 चौके और 5 तूफानी छक्के शामिल थे। इसके बाद जितेश शर्मा ने 17 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 180/8 का स्कोर खड़ा करते हुए सीएसके के सामने 181 रनों का टारगेट सेट कर दिया था।
इसके बाद, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शुरुआत करने आए आईपीएल 2021 के हीरो रुतुराज गायकवाड़ आज एक बार बुरी तरह फ्लॉफ हो गए। इसके बाद, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू और कप्तान रवींद्र जडेजा बिना कुछ खास किए पवेलियन लौट गए।
इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन, फिर शिवम दुबे रन गति बढ़ाने के चक्कर मे आउट हो गए। शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि एमएस धोनी ने 28 गेंदों में 23 रन बनाए। मुख्य बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पुछल्लों से उम्मीद करना नाइंसाफी होगी। इस प्रकार, सीएसके का पूरा खेमा महज 126 रनों पर ऑल हो गया।
चूंकि, आईपीएल 2022 में यह चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है। इसलिए, फैंस बुरी तरह निराश दिखाई दिए। और, उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला। आइये देखें, सीएसके की इस हार के बाद ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है:::
टीम तो अपनी लखनऊ है, पर ऐसी हारती चेन्नई अच्छी नहीं लगती💔#PBKSvCSK
— शुभेंदु पांडेय (@shubhendupk) April 3, 2022
Advertisement
शेर हमेशा शेर ही होता है
गलती कर दी चेन्नई ने @ChennaiIPL@ImRaina @Shobhit99816676
अभी भी पैर पकड़ लो sayad आ जय @ImRaina sir pic.twitter.com/sd2zZf1qkwAdvertisement— SHOBHIT_WRITER🥀❣️✌️ (@Shobhit99816676) April 3, 2022
जड़ेजा का किस्मत कितना ख़राब है यार, सब फैसले धोनी लें रहा फिर भी चेन्नई के समर्थक उसकी घोर बेइज्जती कर रहे हैं 🤬#CSKvsPBKS #IPL2022
— abhinav singh (@abhinav4955) April 3, 2022
Advertisement
@ChennaiIPL चेन्नई सुपर किंग कप्तान चेंज होना चाहिए कप्तान चेंज सीएसके टीम कप्तान नहीं हो रहा है जडेजा से कप्तानी के लिए नहीं है👍🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Advertisement— Sumitkumar Singh Rajput (@kumarsumit735) April 3, 2022
मुम्बई इंडियंस के साथ साथ चेन्नई सुपर किंग्स का भी 3-4 मैच हारने के बाद ही खून खौलेगा क्या?😀 #CSKvsPBKS @mipaltan @ChennaiIPL
— Kunal Jambhurne (@kunaal26) April 3, 2022
Advertisement
https://twitter.com/Prem_Karwasra_/status/1510675985523703808?t=Xs_jjLX2mSZ_XoB9KU3Pfw&s=19
इस रात की सुबह नहीं बस यही कहानी है चेन्नई सुपर किंग्स की
Advertisement— Manu Ranka (@manu_ranka8) April 3, 2022
चेन्नई वाले फिरसे हार गए।#CSKvsPBKS pic.twitter.com/acNKH6phXG
— 𝘚𝘰𝘶𝘳 (@notsourlmao) April 3, 2022
Advertisement
Dhoni agar 20 runs aur bhi marta tu bhi harti CSK.
Dhoni was just no different than his team today (mediocre). Simple as that.
Other than Dube it was almost everyone’s fault.
Mai toh ye Aivy ki statpadding pe react kar raha hun!
He does it on every CSK match day.Advertisement— Parth Tyagi (@parthtyagi21) April 3, 2022
#CSK KO HARANE KI SAAJISH #CSKvKKR pic.twitter.com/7r4wflIPiM
— Kaur rmn (@theHeartyouOwn7) April 3, 2022
Advertisement