News

19 जुलाई से इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर वसीम जाफर ने दिया सुझाव

Share The Post

इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और पहला मैच हार चुकी हैं। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज, टी20 इंटरनेशनल सीरीज और इतने ही मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 19 जुलाई को पहले वनडे सीरीज के साथ होगी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के एक दिन बाद ही इंग्लैंड साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इस चीज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट करते हुए भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज करवाने का सुझाव दिया है की अगर ट्राई सीरीज होती तो अच्छा होता।

Advertisement

यहाँ देखें ट्वीट

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “साउथ अफ्रीका इंग्लैंड में हैं। उनकी वनडे सीरीज 19 जुलाई से शुरू हो रही है। इंग्लैंड बनाम भारत वनडे सीरीज 17 जुलाई को समाप्त होगी। मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक अच्छी ट्राई सीरीज हो सकती थी। फैंस के लिए भी बहुत अच्छा होता।”

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डूसन, लिज़ाद विलियम्स, खाया ज़ोंडो, काइल वेरेन।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

डेविड मिलर (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रिले रोसौव,रस्सी वैन डेर डूसेन।

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

डीन एल्गर (कप्तान), सरेल एरवी, मार्को जानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, डुआने ओलिवियर, कीगन पीटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, लूथो सिपमला, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन, खाया ज़ोंडो, ग्लेनटन स्टुरमैन।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button