इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद रहा है। हालांकि, इस सीजन की शुरुआत खराब होने के बाद मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को पर्याप्त मौके नहीं दिए हैं। जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने निराशा जताई है।
गौरतलब है कि, टिम डेविड इस समय दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। डेविड ने दुनिया भर की तमाम टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम बनाया है। यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को साइन करने के लिए 8.25 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाई थी।
इस बात में, कोई दो राय नहीं है कि डेविड बेहद क्षमता वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन वह इस आईपीएल में अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके थे। आंकड़ों पर नजर डालें तो वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 1 रन ही बना पाए थे। यानी कुल मिलाकर वह दो मैचों में महज 13 रन ही बना हैं।
चूंकि, टिम डेविड शुरुआती दो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके थे। इसलिए, मुंबई के टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए डेविड को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल कर लिया गया था। यानी कि, एक ऐसा प्लेयर जो दुनिया के टॉप क्लास टी20 प्लेयर्स में से एक है, उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर बेंच पर बैठा दिया गया है।
टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर वसीम जाफ़र ने जताई निराशा
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी टिम डेविड मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए निराशा जताई है।
वसीम जाफ़र ने ट्वीट करते हुए लिखा है ”जब आपने किसी प्लेयर को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, तो निश्चित रूप से उसे एक-दो या अधिक मैच में मौके दिए जाने चाहिए। मुंबई इंडियंस का टिम डेविड पर विश्वास नहीं दिखाना आश्चर्यजनक है।”
When you've bought someone for 8.25cr, surely he's good enough to play more than a couple of games. Really surprised to see MI not showing faith in Tim David. #MIvPBKS #IPL2022
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 13, 2022
Advertisement
वसीम जाफ़र की इस प्रतिक्रिया से फैंस सहमत नजर आ रहे हैं। इसलिए, इस ट्वीट को अब तक 6,000 से अधिक लाइक मिल चके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीजन में टिम डेविड को मुंबई इंडियंस का टीम मैनेजमेंट और मौके देगा या नहीं।