अश्विन के लॉर्ड्स टेस्ट में ना चुने जाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान
![अश्विन](https://cricketkibaat.com/wp-content/uploads/2021/08/aecc1-16287706435389-800.jpg)
नॉटिंघम में प्लेइंग XI में जगह ना पाने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin ) के लॉर्ड्स टेस्ट (ENG vs IND) में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी। शार्दुल ठाकुर के हैमस्ट्रिंग के कारण बाहर होने के बाद सभी को लगा था कि अश्विन को मौका मिलेगा। हालांकि जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस के बाद भारत (Indian Cricket Team) की प्लेइंग XI का खुलासा किया तो उसमें इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज का नाम नहीं था।
अश्विन को लगातार दूसरे मैच में मौका ना दिया जाने पर कई लोगों ने हैरानी जताई और इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का भी नाम शामिल है। लक्ष्मण का मानना है कि अगर अश्विन को इन परिस्थितियों में नहीं खिलाया जाता है तो फिर आगे उनको मौका मिलना मुश्किल है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भी एक बार फिर विराट कोहली टॉस फिर गए लेकिन उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव नहीं किया और उन्होंने चार तेज गेंदबाजों के साथ ही जाने का फैसला किया वहीं आलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा का चयन हुआ। वीवीएस लक्ष्मण को लगता है कि अश्विन का अनुभव काम आता क्योंकि भारत के पास पहले से ही तेज गेंदबाजी विभाग में पर्याप्त क्वालिटी थी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए, वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि कैसे रविचंद्रन अश्विन इस भारतीय टीम में बदलाव ला सकते थे। उन्हें नहीं लगता कि इस सीनियर गेंदबाज को जल्दी मौका मिलेगा।
“अश्विन गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाते हैं और उनके पास काफी अनुभव है. मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि अश्विन को अपने समय का इंतजार करना होगा। अगर अश्विन इन परिस्थितियों में नहीं खेल रहे हैं तो मैं उन्हें XI में नहीं देखता। “
इशांत शर्मा को मोहम्मद सिराज को रिप्लेस करना चाहिए था – वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी राय देते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज की जगह इशांत शर्मा को और शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को खेलना चाहिए था। अश्विन को जिस तरह से हैंडल किया जा रहा है, उससे लक्ष्मण ने निराशा जताई है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा,
“इशांत शर्मा XI में तब आते हैं जब वह 100 प्रतिशत फिट होते हैं, लेकिन यह मोहम्मद सिराज के स्थान पर होना चाहिए था। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण फाइनल के फाइनल के बाद से क्या बदल गया जहां रविचंद्रन अश्विन आपकी पहली पसंद स्पिनर थे। और एक महीने में, उन्हें XI में जगह भी नहीं मिल रही। “
Advertisement
भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा एक तरफ से आक्रामक रूख अपनाए हैं, दूसरी तरफ केएल राहुल उनका पूरा साथ दे रहे हैं और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।