रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट में ना चुनने के पीछे विराट कोहली ने बताई बड़ी वजह
भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (ENG vs IND) का चौथा टेस्ट मैच आज से ओवल में शुरू हो चुका है। हालांकि इस मैच से पहले दोनों ही टीमों की तरफ से प्लेइंग XI में बदलाव की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ ऐसा। इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीता और बताया कि ओली पॉप और क्रिस वोक्स की वापसी हुयी है। वहीं विराट (Virat Kohli) ने बताया कि शार्दुल और उमेश यादव को इशांत तथा शमी की जगह शामिल किया गया। इस तरह एक बार रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को मौका नहीं दिया गया।
इस सीरीज में यह लगातार चौथा मैच है, जब भारत ने अपने दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन को नहीं खिलाया है। ऐसे में फैंस के मन में जरूर यह सवाल खड़ा हुआ होगा कि आखिर क्यों विराट कोहली ने अश्विन को ओवल टेस्ट में नहीं खिलाया और इसके पीछे उनकी क्या सोच थी। इस आर्टिकल में हम इसी चीज का खुलासा करने जा रहे हैं।
विराट कोहली ने अश्विन को ना खिलाये जाने की बताई वजह
कई क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय प्लेइंग XI में जगह मिलेगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम ने चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिन गेंदबाज के कॉम्बिनेशन को फिर से अपनाया।
उनके पास टीम में एकमात्र स्पिनर रविंद्र जडेजा हैं, जबकि चार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं। टॉस के समय अश्विन को बाहर करने की कोई खास वजह सामने नहीं आई लेकिन विराट ने कहा कि जडेजा टीम में हैं क्योंकि परिस्थितियां उनके लिए मददगार हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा,
“इंग्लैंड के पास चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, हमारे तेज गेंदबाज ओवर द विकेट गेंदबाजी करेंगे तो जडेजा इसका फायदा उठाने के लिए अच्छे विकल्प होंगे।”
Advertisement
रविचंद्रन अश्विन का पिछले कुछ समय में विदेशों में अच्छा प्रदर्शन रहा है और इस दौरे के पहले काउंटी मैच के दौरान उन्होंने इसी मैदान पर एक पारी में 6 विकेट भी चटकाए थे। अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज और बल्लेबाज की भी काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी को लगातार चार मैचों में बाहर करना सभी को हैरान करता है।