इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के लिए पॉल कॉलिंगवुड को अंतरिम हेड कोच बनाने पर ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के हेड कोच के रूप में इस्तीफे देने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पॉल कॉलिंगवुड को टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है। एशेज में मिली 4-0 की हार के बाद ईसीबी ने एंड्रयू स्ट्रॉस को क्रिकेट का अंतरिम डायरेक्टर बनाया है और वह खिलाड़ियों के चयन, कप्तानी और कोचिंग से संबंधित सभी क्रिकेट के फैसले लेते रहे है।
स्ट्रॉस पहले ही जो अहम फैसले ले चुके हैं उनमें से एक जो रूट की कप्तानी को लेकर भी है। रूट ने एशेज के बाद साफ कर दिया था कि वह इंग्लैंड के कप्तान के बने रहना चाहते हैं, लेकिन कयास ये लगाए जा रहे थे कि ईसीबी उन्हें कप्तानी के पद से हटा सकता है। हालांकि क्रिकेट डायरेक्टर का पद संभालने के बाद स्ट्रॉस ने साफ कर दिया है कि रूट फिलहाल इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के तौर पर बने रहेंगे।
यह देखा जाना बाकी है कि क्या स्ट्रॉस लंबे समय तक इंग्लैंड के क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में बने रहते हैं या वह नए सहयोगी स्टाफ को जगह देंगे और फिर अपने पद से इस्तीफा देंगे। वहीं इंग्लैंड के हेड कोच कोच के लिए ऑस्टेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल है।
पॉल कॉलिंगवुड वर्तमान में हेड कोच के लिए नहीं है प्रबल दावेदार
पॉल कॉलिंगवुड ने हालांकि अंतरिम हेड कोच के रूप में कार्यभार संभाला है, लेकिन वो हेड कोच के पद के लिए बहुत मजबूत दावेदार नहीं हैं। उन्हें अंतरिम हेड कोच की जिम्मेदारी इसलिए दी गयी है क्योंकि वेस्टइंडीज दौरा जल्द शुरू होने वाला है और ऐसे में ईसीबी के लिए एक स्थायी हेड कोच का चुनाव करना बहुत मुश्किल था।
चूंकि कोलिंगवुड अब अंतरिम हेड कोच हैं, इसलिए वो उन उम्मीदवारों में से एक हो सकते है जो इंग्लैंड का हेड कोच बनना चाहते है। इंग्लैंड का हेड कोच कौन होगा इस पर फैसला स्ट्रॉस लेंगे। स्ट्रॉस लाल गेंद और सफेद गेंद के लिए अलग-अलग कोच रखने के विचार के लिए भी उत्साहित है।
यदि वे वास्तव में उस विचार को लागू करने का फैसला करते है तो यह संभव है कि वे टेस्ट मैच में जस्टिन लैंगर या गैरी कर्स्टन को हेड कोच बनाएंगे और कॉलिंगवुड और कुछ अन्य उम्मीदवारों के साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट में अलग हेड कोच के लिए जाएंगे।
ये सब बातें अभी अफवाह है और आने वाले समय में इस चीज से पर्दा उठ जाएगा । इस बीच, यहां हम आपको बता रहे है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए कॉलिंगवुड को इंग्लैंड का हेड कोच बनाए जाने पर ट्विटर ने क्या प्रतिक्रिया दी-
Paul Collingwood has been appointed as England's interim men's head coach for the three-match Test series against West Indies in March.
AdvertisementChris Silverwood left his role as head coach last week following England's 4-0 #Ashes defeat by Australia.#seanknows pic.twitter.com/6OYRlWFKB3
— Sean Cardovillis (@sean_cardo) February 7, 2022
Advertisement
Paul Collingwood has been appointed the interim headcoach for England's forthcoming 3 test tour of WI.
“I have spoken to Joe Root and Ben Stokes, both are excited & passionate to take the team forward in this new cycle,” pic.twitter.com/8uUTH7hTxVAdvertisement— Ayesha (@JoeRoot66Fan) February 7, 2022
Paul Collingwood named interim England head coach for the upcoming Test tour of the Caribbean. No huge surprise, led the recent T20 trip and already on the payroll etc
— Ali Martin (@Cricket_Ali) February 7, 2022
Advertisement
Paul Collingwood will be England's Interim Head Coach for the Tests against West Indies next month. Squad expected to be named tomorrow.
Advertisement— Will Macpherson (@willis_macp) February 7, 2022
All England players to be given a special medal for touring the West Indies, after having lost in the 3 Test series 0-3
The medal will have Paul Collingwood's face on one side, and the words "Thanks for coming" on the other
AdvertisementThey will be made out of composteable plastic
— Blackson Catnutt ❤️🏏💥 (@BobbyDugnutt111) February 7, 2022
Advertisement
England name Paul Collingwood as interim head coach for next month's three-Test series in the Caribbean.
Advertisement— Lawrence Booth (@the_topspin) February 7, 2022