Feature

इंग्लैंड के 4 क्रिकेटर जिन्होंने क्रिकेट को जल्दी अलविदा कह दिया

Share The Post

इंग्लैंड की नेशनल टीम को रिप्रेजेंट करना किसी भी क्रिकेटर के लिए सपने जैसा होता हैं। इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद से बहुत से खिलाड़ी नेशनल टीम को लगातार रिप्रेजेंट करने में सफल नहीं हो पाते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट के दबाव, चोटों और कई अन्य कारणों ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर कर दिया है। तो आज हम आपको इंग्लैंड के उन 4 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया।

Advertisement

1. जेम्स टेलर

एक बेहतरीन वनडे खिलाड़ी जेम्स टेलर (James Taylor) को दिल की बीमारी थी जिस वजह से वो ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए। तो इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट को जल्दी अलविदा कह दिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 27 वनडे मैच खेले है और 42.24 की औसत के साथ 887 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए है।

इसके अलावा उन्होंने 7 टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 26 की औसत के साथ 312 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए है। अगर उन्हें दिल की बिमारी नहीं होती तो उनका करियर लंबा हो सकता था। 2018 में, उन्हें नेशनल टीम सलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था और वह आज भी वही भूमिका को निभा रहे है।

Advertisement

2. क्रेग किसवेटर

क्रेग कीसवेटर (Craig Kieswetter) ने 22 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 2010 का टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 2015 में एक काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान डेविड विली की बॉल उनके हेल्मेट के अंदर घूसती हुई उनकी आंख को चोटिल कर गयी।

इसके बाद कीसवेटर का इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो गया। उन्होंने 25 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 46 वनडे मैच खेले है और 30.11 की औसत से 1054 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 21.91 की औसत के साथ 526 रन बनाये है।

Advertisement

3. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने इंग्लैंड को 2005 की एशेज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं लंबे समय तक तेज गेंदबाजी करने से उनके शरीर पर असर पड़ा।

इसके बाद उन्होंने 2009 में संन्यास ले लिया। संन्यास के बाद वो एक टेलीविजनप्रेजेंटर और बॉक्सर के रूप में भी नजर आ चुके हैं। इंग्लैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैच खेले है और 31.78 की औसत के साथ 3845 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 226 विकेट लिए है।

Advertisement

4. मार्कस ट्रेस्कोथिक

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अगस्त 2000 में मैनचेस्टर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 2006 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 76 मैच खेले है और 43.79 की औसत के साथ 5825 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 29 अर्धशतक देखने को माइक है।

ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड के लिए 123 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। वनडे में उनके नाम 4335 रन और टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 166 रन दर्ज है। उन्होंने पहली बार 2006 के दौरान मेंटल हेल्थ के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया। हालाँकि वो समरसेट के लिए 43 साल की उम्र तक खेले और 26 हजार से ज्यादा रन बनाये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button