NewsSocial

इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा; फैंस ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया

Share The Post

इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। मोइन अली अपने सन्यास के विषय में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को पहले ही बता दिया था। इतना ही नहीं, दाएं हाथ के स्पिनर मोइन ने टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड से भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने को लेकर चर्चा की थी। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही सन्यास का ऐलान करेंगे।

बताया जा रहा है कि, मोइन अली क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में फोकस करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना रहे थे। इसे दूसरे दृष्टिकोण से देखा जाए तो वो अब 5 दिवसीय क्रिकेट छोड़कर पूरी तरह से एक दिवसीय या टी-20 फॉर्मेट को अपना समय देना चाहते हैं। चूंकि अब वे 34 वर्ष के हो चुके हैं, ऐसे में क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट की जगह सीमित ओवरों का खेल उनके लिए श्रेयस्कर होगा।

Advertisement

मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें, 51.14 के स्ट्राइक रेट और लगभग 30 की औसत से 2,914 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 155* रहा है। मोइन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ही स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करते हैं।

मोइन अली ने टेस्ट मैचों की 112 पारियों में 3.61 की बेहतरीन इकॉनमी और 36.66 के औसत से 195 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट मैच की एक पारी में गेंदबाजी करते हुए 53/6 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। जबकि, एक मैच की बात करें तो 112/10 उनका सर्वोत्तम प्रदर्शन था।

Advertisement

एक ऑलराउंडर के रूप में मोइन की उपलब्धियों को देखें तो उन्होंने कुल 355 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। जबकि एक क्षेत्ररक्षक के रूप में 40 कैच भी लपके हैं। उन्होंने 13 बार चार विकेट तथा पांच बार 4-विकेट हॉल और एक बार 10-विकेट मैच-हॉल अपने नाम किया है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोइन फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं। मोइन अली के सन्यास से जुड़ी खबरों के बीच ईसीबी ने ट्वीट कर उनके खेल के लिए धन्यवाद कहा है।

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के ऐलान के बाद उनके फैंस सोशल साइट्स पर जमकर पोस्ट्स और कंटेट शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

आइये देखते हैं उनके फैंस द्वारा किए गए कुछ ट्वीट्स:

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/benjonescricket/status/1442236203177168897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1442236203177168897%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsportsamaze.com%2Fcricket%2Fnews%2Ftwitter-reacts-as-moeen-ali-decides-to-quit-test-cricket-for-shorter-formats%2F

 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button