News

दीपक हूडा के शतक के बाद आईं ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं, फैंस ने श्रेयस अय्यर से बताया बेहतर

Share The Post

आयरलैंड और भारत के बीच दूसरा T20I (IRE vs IND) मुकाबला आज डब्लिन में खेला गया। मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी चुनी और इस फैसले को दीपक हूडा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन ने सही साबित किया। सैमसन 42 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हूडा ने जबरदस्त पारी खेली और अपने T20I करियर का पहला शतक जड़ दिया।

भारत ने इशान किशन (3) का विकेट तीसरे ओवर में ही खो दिया था। यहाँ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये दीपक हूडा ने शुरू से ही आक्रामक तेवर के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 55 गेंदों में तीन अंकों के आंकड़े को प्राप्त किया। हूडा और सैमसन ने भारत के लिए T20I में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े।

Advertisement

हूडा 57 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि अंत में भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के प्रयास में लगातार आउट हो गए और पूरे ओवर खेलते हुए टीम ने 7 विकेक्ट खोकर 227 रन बनाये।

दीपका हूडा को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइये नजर डालते हैं, उनमें से कुछ टॉप प्रतिक्रियाओं पर

Advertisement

दीपक हूडा के शतक को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

(वर्ल्ड कप के लिए दीपक हूडा मेरे नंबर 3 हैं)

Advertisement

(दीपक हूडा शानदार पारी।  हूडा की कामयाबी किसी कारण से अपनी लगती है)

Advertisement

Advertisement

(क्या शानदार पारी रही दीपक हूडा, T20I में रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के बाद शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए)

Advertisement

(दीपक हूडा के लिए शतक, अच्छा खेले)

Advertisement

Advertisement

Advertisement

(हूडा T20I में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं)

(न कोहली न अय्यर, दीपका हूडा नंबर 3 के लिए बेस्ट हैं)

Advertisement

(हूडा श्रेयस अय्यर से बेहतर हैं)

Advertisement

(गेंदबाजी क्षमताओं के साथ और इस बल्लेबाजी के साथ हूडा अब अय्यर और स्काई से आगे हैं !!!
अधिक गेंदबाजी विकल्प याद रखें अधिक लाभ !!!)

Advertisement

 

Advertisement

(हूडा श्रेयस अय्यर से बेहतर हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं)

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button