IPLNewsSocial

रुतुराज गायकवाड़ के शानदार शतक के बाद ट्विटर यूजर्स ने किए लाजवाब ट्वीट्स

Share The Post

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए एक शानदार मुकाबले में सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार सैकड़ा जड़ दिया है। रुतुराज के करियर का यह पहला आईपीएल शतक था।

रुतुराज ने इस मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया है। रुतुराज का यह शतक मात्र 60 गेंदों में आया है। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। रुतुराज गायकवाड़ के इस शतक के बल पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 190 रन का लक्ष्य रखा था।

Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स के इस सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल के इस सीजन में हर किसी को प्रभावित किया है। सीएसके के प्ले ऑफ में प्रवेश करने में रुतुराज गायकवाड़ की अहम भूमिका रही है। हालांकि, शुरुआत में उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन एक बार टीम में जगह बनते ही उन्होंने अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है।

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत को छोड़ दें तो रुतुराज गायकवाड़ अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रुतुराज अब न केवल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बल्कि आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस शतक के साथ ही रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है।

Advertisement

हालाँकि रुतुराज ने इस मैच में अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत की थी। लेकिन फिर, जब उन्होंने एक बार पिच और गेंदबाजों को भांप लिया तब स्पिनर के विरुद्ध बेहद खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे।

हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी की आखिरी गेंद तक यह स्पष्ट नहीं था कि रुतुराज अपना शतक पूरा करेंगे या नहीं। चेन्नई की पारी की दो गेंद शेष रहने पर रुतुराज 95 के स्कोर पर थे तभी रविन्द्र जड़ेजा ने उन्हें स्ट्राइक दे दी। स्ट्राइक हाथ मे आते ही वे शतक के लिए बेताब दिखाई दे रहे थे। लेकिन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद उन्हें डॉट खेलनी पड़ी।

Advertisement

हालांकि, खेल अभी खत्म नही हुआ था। इस ओवर की आखिरी गेंद फेंका जाना अब भी शेष था। मुस्तफिजुर रहमान की इस आखिरी गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने एक शानदार हिट किया और गेंद हवाई मार्ग से होते हुए सीधे स्टैंड्स पर जा पहुंची थी। रुतुराज के इस छक्के के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स का पूरा खेमा झूम उठा था।

रुतुराज गायकवाड़ के शानदार प्रदर्शन से सीएसके के फैंस भी बेहद खुश नजर आए। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रुतुराज को लेकर कई प्रकार के पोस्ट शेयर किए जा रहे थे। ट्विटर यूजर्स ने भी अपने ट्वीट्स से धमाल मचाया हुआ था। आइये देखते हैं रुतुराज के इस शानदार-लाजबाब प्रदर्शन के बाद विभिन्न ट्विटर यूजर्स के कुछ ट्वीट्स:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/MSDhoniRules/status/1444332697627807746?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1444332697627807746%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsportsamaze.com%2Fipl-2021%2Fnews%2Ftwitter-erupts-as-ruturaj-gaikwad-scores-a-stunning-century-against-rajasthan-royals%2F

Advertisement

https://twitter.com/swxtha_/status/1444332657970597893?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1444332657970597893%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsportsamaze.com%2Fipl-2021%2Fnews%2Ftwitter-erupts-as-ruturaj-gaikwad-scores-a-stunning-century-against-rajasthan-royals%2F

 

Advertisement

 

Advertisement

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button