यश धुल की कप्तानी वाली अंडर 19 टीम के लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर ट्विटर पर आ रही जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इसमें कोई शक नहीं है कि भारत की अंडर 19 टीम वेस्टइंडीज में चल रहे वर्ल्ड कप में 16 टीमों में सबसे अधिक कन्सिस्टेंस रही है। अब तक अपने सभी पांच मैच जीतने के बाद, यश धुल एंड कंपनी मेगा इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। यह मैच शनिवार, 5 फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
ग्रुप बी में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के बाद, उन्होंने एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में क्वार्टर फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। इसी मैदान पर बुधवार, 2 फरवरी को धुल एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में कूपर कोनोली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
धुल, रशीद ने खेली बेहतरीन पारियां
भारत ने अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह का विकेट बहुत जल्दी खो दिया और 12.3 ओवर के बाद भारत का 2.96 का रन रेट था जोकि बहुत कम था। इसके बाद, कप्तान धुल और उप-कप्तान शेख रशीद ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 33.2 ओवर में 204 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
रशीद ने 108 गेंदों में 94 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। वो जैक निस्बेट की गेंद पर आउट हुए और शतक से मात्र 6 रन से चूक गए। वहीं कप्तान धुल ने 10 चौकों की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेली।
दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन तब तक भारत अच्छी स्थिति में पहुंच चुका था। अंत में दिनेश बाना ने चार गेंदों में 2 चौको और दो छक्कों की मदद से 20 रन की पारी खेली और भारत को 50 ओवरों में 290 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा दो-दो विकेट विकेट निस्बेट और विलियम साल्ज़मैन ने लिए।
शॉ का अर्धशतक बेकार
ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे टीग वायली का विकेट जल्दी खो दिया, लेकिन कैंपबेल केलावे और कोरी मिलर ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। लेकिन इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 125 रन हो गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन लॉकलन शॉ ने बनाए, लेकिन उन्हें दूसरों छोर से मदद नहीं मिली। भारत ने अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 41.5 ओवर में 194 रन पर समेट दिया। जीत के साथ भारतीय टीम ने चौथी बार फाइनल में चौथी बार अपनी जगह बनाई है। इससे पहले वो 2016, 2018 और 2020 के फाइनल में भी पहुंचे थे।
भारत की अंडर 19 टीम की जीत पर ट्विटर पर इस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है
India U19s batting looked high class … The future looks secured for the Indian Team .. Yash Dhull looks exceptional .. #U19WorldCup2022
Advertisement— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 2, 2022
100 for the Skipper. So nicely constructed innings. Such maturely played. Such +ve intent. Lovely to watch Yash Dhull. Rasheed to go next.
India India 🇮🇳 😀. #YashDhull #INDvsAUS #CricketTwitter pic.twitter.com/HK0XsCTow0— Malay 🇮🇳❤ (@malay_chasta) February 2, 2022
Advertisement
Yash Dhull seems to have modelled his game on Virat: busy, making the bowler bowl to his strength, shots throughout the wagon wheel. And a thinking player
Advertisement— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) February 2, 2022
The captain Yash Dhull brings up his first hundred and I am sure it’s just the start of a wonderful journey. #INDvAUS #Under19WorldCup2022
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 2, 2022
Advertisement
So, there they are.
AdvertisementIndia have made it to their fourth straight #U19CWC final and on Saturday against England, they will be the red-hot favourites to win this championship for the record fifth time.
Well done Yash Dhull & Co.
Advertisement— Sandipan Banerjee (@im_sandipan) February 2, 2022
Two players – Yash Dhull and Shaik Rasheed – were down and out, isolating after testing positive for Covid a few days back.
Now they return to help India register a thumping win with a 110 and 94 run knocks. Young guns setting high benchmarks ✨🙌#U19CWC #INDvAUS
Advertisement— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) February 2, 2022