
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली गयी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। कल सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था जोकि बारिश के कारण टाई हो गयी थी। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में खिलाया था।
हालांकि पंत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। इस वजह से उनकी आलोचना की जा रही है। वहीं न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनके आगे काफी क्रिकेट है और वह बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें उम्मीद है कि बायें हाथ के खिलाड़ी को और मौके मिलेंगे और वह अपनी ताकत साबित करेंगे।
टी20 इंटरनेशनल में जारी है ऋषभ पंत का संघर्ष
ऋषभ पंत के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में अपनी लगातार विफलताओं की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ गया है और टीम में उनकी जगह सवालों के घेरे में है। टेस्ट और वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पंत टी20 इंटरनेशनल में अभी तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए है।
उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सिर्फ 2 मैच खेलने को मिले। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गयी थी। इसके बाद पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पारी का आगाज करने का मौका दिया गया। हालांकि दोनों मैचों में असफल होने के कारण वह इस स्थान को हथियाने में असफल रहे।
वह कीवी टीम के खिलाफ दूसरे मैच में 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके। वहीं तीसरे गेम में, पंत लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन उनका शॉट चयन फिर से कुछ ऐसा था जिसने उन्हें निराश किया। वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
I wonder what kind of player Rishabh Pant wants to be in T20!cricket. Especially, as an opener. If he wants to slog at the top, he will sell his rare skills short.
Advertisement— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 22, 2022
ईश सोढ़ी ने ऋषभ पंत को अच्छा प्रदर्शन करने और भारत के लिए अधिक मैच खेलने के लिए दिया समर्थन
तमाम आलोचनाओं के बावजूद न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने ऋषभ पंत के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्हें खतरनाक खिलाड़ी बताते हुए उन्होंने कहा:
Ish Sodhi said, "Rishabh Pant is a very destructive and dangerous player. Hopefully he'll get more chances to play". (To @Vimalwa).
Advertisement— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2022
ईश सोढ़ी ने विमलवा को बताया, “ऋषभ पंत बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि ऋषभ जैसे खिलाड़ी के पास काफी क्रिकेट है, वह युवा है। उम्मीद है कि उन्हें खेलने के और मौका मिलेंगे।”
अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके साथ रहती है या नहीं। पंत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। यह सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है।