इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट की खराब फॉर्म को लेकर कहा कि मैं कर सकता हूँ उनकी मदद

भारत ने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने 2-1 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती और इसके बाद उन्होंने 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की। हालांकि उन्हें पिछले साल के बचे हुए 5वें टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी।
इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए चिंता की बात यह रही की खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म को वापस नहीं पा सके। वो इंग्लैंड के इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। एजबेस्टन के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कोहली की केवल 11 और 20 रन की ही पारी खेल पाए थे। वहीं दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में वो सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके थे।
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हो गए फेल
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चोट के चलते पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं उसके बाद अगले दो वनडे मैचों में वो सिर्फ 17 और 16 रन बना पाए थे। आपको बता दे कोहली नवंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं बना पाए है। ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
विराट की खराब फॉर्म से उबरने में कर सकता हूँ मदद- सुनील गावस्कर
कोहली की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि वो स्टार बल्लेबाज की खराब फॉर्म से उबरने में मदद कर सकते हैं।
गावस्कर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, “अगर मुझे उनके साथ लगभग 20 मिनट मिल जाए तो मैं उन्हें बता पाता कि उन्हें कहा दिक्कत हो रही है। यह उनकी मदद कर सकता है, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इससे उसे मदद मिलेगी, लेकिन यह विशेष रूप से उस ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद के बारे में हो सकता हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते, उन्हें उस लाइन से परेशानी हो रही है जो आप कोशिश करते हैं। अगर मुझे उनके साथ 20 मिनट मिल जाते हैं, तो मैं उन्हें इस बारे में बता सकता हूं।”