News

बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा तो विराट ने कही ये बड़ी बात

Share The Post

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मंगलवार यानि आज पहले वनडे मैच के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। स्टोक्स ने अपने इस फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी।

Advertisement

उनकी इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, “आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैं अब तक खेला है।”

Advertisement

स्टोक्स के नाम वनडे में दर्ज है 2000 से ज्यादा रन और 70 से ज्यादा विकेट

स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल मैच में 84 रन की शानदार पारी खेली थी। स्टोक्स ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि तीनों फॉर्मेट में उनका खेलना मुश्किल होता जा रहा हैं।

Advertisement

इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 104 मैच खेले है और 39.45 की औसत के साथ 2919 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 41.8 के औसत के साथ 74 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.03 का रहा है।

स्टोक्स ने अपनी पोस्ट में कहा, “मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मंगलवार को डरहम में खेलने जा रहा हूँ। मैंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। ऐसा करना मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट को एन्जॉय किया है।”

Advertisement

स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। उनसे पहले ये जिम्मेदारी जो रूट संभाल रहे थे। कप्तान के रूप में स्टोक्स ने शानदार शुरुआत की और न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसके बाद भारत के खिलाफ पिछले साल के बचे हुए 5वें टेस्ट मैच में भी 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था।

बेन स्टोक्स टेस्ट में बना चुके हैं 5 हजार से ज्यादा रन

इस ऑलराउंडर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 83 मैच खेले है और 36.16 के औसत की मदद से 5280 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक, एक दोहरा शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 182 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button