सौरव गांगुली ने ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग XI का किया चयन, विराट कोहली को नहीं किया शामिल
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग XI का चयन किया। गांगुली ने अपनी इस प्लेइंग XI में आधुनिक युग के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किया है।
विराट कोहली ने साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनका कद बहुत बढ़ गया है।
विराट कोहली ने ना केवल रनों का अंबार लगाया, साथ ही कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बनाये हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा है।
रिकॉर्ड किंग कहे या सेंचुरी मशीन विराट कोहली के उनके असाधारण प्रदर्शन के कारण कई उपनाम हैं। कोहली आज किसी भी तरह की टीम के सबसे प्रमुख नामों में से एक माने जा सकते हैं।
गांगुली की टीम में कोहली को जगह नहीं
कोहली के नाम तमाम रिकॉर्ड होने के बावजूद सौरव गांगुली ने उन्हें अपनी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनाया है। सौरव गांगुली का साल 2016 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया गया था। उस वीडियो में सौरव गांगुली अपनी फेवरेट टीम चुन रहे हैं।
यह वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। 2016 के दौरान विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में चरम पर थे, लेकिन इसके बाद भी उनका नाम सौरव गांगुली ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग XI में नहीं रखा।
सौरव गांगुली की प्लेइंग XI में ये दिग्गज शामिल
गांगुली के द्वारा चुनी गई टीम की बात करें तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को चुना। इसके बाद बल्लेबाजी लाइन अप में अपने हमवतन और साथी खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम रखा।
सौरव गांगुली ने इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कालिस को चुना, तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा को चुना।
दादा ने अपनी इस टीम में नंबर-7 पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग को रखा है, साथ ही इस टीम का कप्तान भी उन्हें बनाया। हालांकि उन्होंने अपनी टीम का चयन बल्लेबाजी क्रम ध्यान रखकर नहीं किया है।
गेंदबाजी की बात करें तो यहां उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन को चुना है। वहीं शेन वॉर्न और मुरलीधरन को स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी है।
सौरव गांगुली द्वारा चुनी गयी ऑल-टाइम प्लेइंग XI
रिकी पोंटिंग (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, जैक कालिस, कुमार संगकारा, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन