शाहबाज अहमद के पिता ने बेटे को दी थी कड़ी चेतावनी
पश्चिम बांगल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शहबाज अहमद ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। वह वनडे में ऐसा करने वाले 247वें भारतीय खिलाड़ी बने।
मैच के दौरान उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी की इसके अलावा उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाज यानेमान मलान को आउट भी किया। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 27 वर्षीय गेंदबाजी की सराहना भी की।
शहबाज के लिए भारतीय टीम तक का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर हरियाणा से पश्चिम बांगल आकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। जिसके बाद शहबाज के पिता उनसे बेहद नाखुश थे और उन्होंने उन्हें क्रिकेट छोड़ने की धमकी भी दी थी। उसी घटना को याद करते हुए शहबाज के पिता जन अहमद ने इंडियन एक्सप्रेस को सारी बात बताई।
उन्होंने कहा, मैंने उसे उस दिन कहा, कुछ कर के आना, वरना मत आना।
उनकी मां ने कहा, वह कुछ करने के लिए प्रतिबद्द था। यहां तक की उसके प्रोफसरों ने भी कहा था कि वह अपनी पढ़ाई छोड़कर गलती कर रहा है क्योंकि वह इसमें अच्छा है। शहबाज ने अपने हेड ऑफ द डिपार्टमेंट से कहा कि आप मुछे मेरी डिग्री जरूर देंगे और मुझे सम्मानित भी करेंगे, जो पिछले साल हुआ।
अय्यर और ईशान किशन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचाया। अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगाया तो वहीं ईशान शतक बनाने से चूक गए। अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 113 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 93 रनों की पारी खेली।