FeatureIPL

इन 5 खिलाड़ियों ने बतौर ओपनर आईपीएल में बनाये हैं सबसे ज्यादा रन

Share The Post

टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों का काफी अहम रोल रहता है। अगर वो पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हो जाते है तो इससे टीम की जीत की संभावनाएं बढ़ जाती है। वहीं गेंदबाज की जिम्मेदारी पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की होती है। वहीं अगर सलामी बल्लेबाज टीम को बेहतरीन शुरुआती देते है तो टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है और बड़े टारगेट को भी आसानी से हासिल कर सकती है।

तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टूर्नामेंट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाकर दिखाए हो।

Advertisement

5) अजिंक्य रहाणे (मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स)

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 112 मैच खेले है और 35.33 की औसत के साथ 3462 रन अपने नाम किये है। बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में वो पांचवें नंबर पर है। हालाँकि वह इस समय वो खराब फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने आईपीएल में कई बेहतरीन पारियां खेलकर दिखाई है।

हर कोई जानता कि रहाणे बड़े हिटर नहीं है लेकिन उन्होंने आईपीएल में दो शतक लगा रखें है। आईपीएल 2022 में रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा है और वो एक बार फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई दे सकते है।

Advertisement

4) गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स)

जब गंभीर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे तो उन्होंने कुछ मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। हालाँकि अपने आईपीएल करियर में वो ज्यादातर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले है। आईपीएल में उन्होंने 123 मैच सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेले है और 32.12 की औसत के साथ 3597 अपने खाते में जोड़े है।

आईपीएल में कन्सिस्टेंस से रन बनाने वाले गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दसवें स्थान पर मौजूद है। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 154 मैच खेले है और 31.00 की औसत के साथ 4217 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 36 अर्धशतक निकले है।

Advertisement

3) क्रिस गेल (कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स)

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, क्रिस गेल की गिनती टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में की जाती है। इसलिए सलामी बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस लिस्ट में उनका नाम शामिल है। गेल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 129 मैच खेले है और 41.87 के औसत की मदद से 4794 रन बनाये है।

जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे तो टॉप आर्डर में खेलते हुए अकेले ही मैच का रुख बदल देते थे। सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए यूनिवर्स बॉस गेल का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का है। हालांकि, 2017 के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। गेल अब आईपीएल 2022 में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

Advertisement

2) डेविड वार्नर (दिल्ली कैपिटल्स एंड सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वार्नर एक सलामी बल्लेबाज है और यह बात सब अच्छे से जानते होंगे। हालांकि बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी कि वार्नर आईपीएल में 14 बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। आईपीएल में तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले वार्नर आईपीएल इतिहास में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद है।

वार्नर ने बतौर सलामी बल्लेबाज 129 मैच खेले है और 40.97 की औसत के साथ 4794 रन अपने नाम किये है। वार्नर ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 में दिल्ली के लिए किया था और 2013 तक इसी टीम की ओर से खेले थे। इसके बाद 2014 से 2021 तक सनराइजर्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आये। अब एक बार फिर से आईपीएल 2022 में वो दिल्ली के लिए खेलेंगे।

Advertisement

1) शिखर धवन (मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद)

सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में शिखर धवन इस लिस्ट में नंबर 1 पर है। उन्होंने इस पोजीशन पर 172 मैच खेले है और 35.14 की औसत के साथ 5377 रन अपने नाम किये है। वहीं धवन ने आईपीएल में 12 मैच नंबर 3 पर और दो मैच नंबर 7 पर खेले है।

धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वो पिछले तीन सीजन से लगभग हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बना रहे है। वहीं आईपीएल 2022 से पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button