रिपोर्ट्स में दावा, टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बीते 3 वर्षों से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिस कारण, उन्हें लगातार टीम में बनाए रखने को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। हालांकि, अब जबकि, वह वेस्टइंडीज दौरे और और फिर जिम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिए गए हैं तो भी फैंस नाराज नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जिम्बाब्वे दौरे के लिए जारी की गई भारतीय टीम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक बार फिर कप्तान बनाते हुए कई प्रमुख प्लेयर्स को आराम दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट ने विराट को एशिया कप के बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले एक लंबा ब्रेक देने का फैसला किया है।
कुल मिलाकर देखें तो अब विराट कोहली को टीम इंडिया में वापसी के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि, एशिया कप का आयोजन अगले माह होना है यानी तब तक के लिए वह टीम इंडिया से बाहर होंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि विराट कोहली अब सीधे तौर पर एशिया कप में ही मेन इन ब्लू में दिखाई देंगे।
विराट ने चयनकर्ताओं से कहा था कि वह एशिया कप से रहेंगे उपलब्ध
गौरतलब है, ऐसा माना जा रहा था कि, ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाकर विराट कोहली एशिया कप (Asia Cup) से पहले कुछ महत्वपूर्ण मैच खेलेंगे और फॉर्म में वापसी करेंगे। टीम में शामिल होने से कुछ दिनों पहले एक लोकप्रिय चलन हो रहा है क्योंकि उनके लिए एशिया कप से पहले कुछ मैच खेलना आवश्यक है लेकिन अब एशिया कप के बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें पूरी तरह से आराम दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, इंग्लैंड दौरे पर हुई टी20 और वनडे सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश था और वह 7 मैचों में एक भी मैच में अर्धशतक तक नहीं बना पाए थे।
पीटीआई ने बीसीसीआई के गुप्त सूत्र का बयान जारी करते हुए बताया है, ”विराट ने चयनकर्ताओं से बात की थी कि वह एशिया कप से उपलब्ध रहेंगे। क्योंकि, टीम के खिलाड़ियों कोएशिया कप से टी20 विश्वकप के अंत तक शायद ही आराम मिले। इसलिए विंडीज दौरे के बाद यह दो सप्ताह का समय है जब वे आराम कर सकते हैं।”
A BCCI source said, "Virat Kohli had spoken to selectors that he would be available from the Asia Cup onwards. The first team players will hardly get rest from Asia Cup till end of T20 World Cup". (To PTI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2022
Advertisement