IPLNews

पर्थ स्कॉर्चर्स ने चौथी बार जीता बीबीएल खिताब, ट्विटर यूजर्स ने मुंबई इंडियंस से की तुलना

Share The Post

बीबीएल (बिग बैश लीग) के इतिहास में सबसे सफल टीम मानी जाने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स ने आज बिग बैश लीग के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को हरा दिया है। पर्थ स्कॉर्चर्स चौथा खिताब जीतकर अपने आपको इस लीग की मजबूत टीम घोषित कर चुकी है।

बीबीएल के इतिहास में किसी भी टीम के नाम आजतक इतने खिताब नहीं जीते हैं। आज के फाइनल में मैच में स्कॉचर्स नें भी अपनी इस शान को बनाये रखने का जी तोड़ प्रयास किया और सफल भी हुए हैं।

Advertisement

कोविड-19 के बढ़ते केस की वजह से सिडनी सिक्सर्स के पास भी अच्छे खिलाड़ियों की कमी थी। एक मजबूत टीम न होने की वजह से वे अंडरडॉग के रूप में फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, सिक्सर्स के पिछले गेम की बात करें तो उससे उम्मीद की जा रही थी कि स्कॉचर्स को अपना बेस्ट दे पाने में कामयाब होगी। इन्हीं सब कारणों की वजह से इस मुकाबले को एकतरफा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर

स्कॉर्चर्स ने अपने पहले बल्लेबाजी के दौरान ही बोर्ड पर 170 से भी अधिक रन बना दिए थे। जबकि, आज टीम के मजबूत बल्लेबाज मिशेल मार्श भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से चूक गए। इंग्लैंड के मिडिल लाइन के बल्लेबाज लॉरी इवांस ने कुछ हद तक शानदार प्रदर्शन किया। लॉरी ने मैदान के चारो ओर कुछ अच्छे शॉट भी खेले। नतीजतन लॉरी के 70 रनों की पारी के कारण कि स्कॉर्चर्स एक स्कोर प्राप्त करने में सक्षम रही। जो शायद उम्मीद से भी अधिक था।

Advertisement

सिडनी का प्रदर्शन भले ही कमज़ोर रहा हो पर उन्होंने अपनी तरफ से खेल में कमी नहीं रखी। चूंकि, स्कॉर्चर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉलिंग का अच्छा अनुभव रहा है। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 गेंदबाजों में से एक रिचडर्सन और एंड्रयू टाय हैं। इन दोनों प्लेयर्स को व्हाइट बॉल क्रिकेट का बहुत अधिक अनुभव है।

गौरतलब है कि, पर्थ स्कॉर्चर्स फाइनल जीतने के प्रबल दावेदार भी थे। स्कॉचर्स ने सिक्सर्स को 100 से कम पर समेट दियात था। यह स्कॉर्चर्स के लिए एक बड़ी बात थी। जो वैसे भी ट्रॉफी के लिए पसंदीदा थे। स्कॉर्चर्स के लिए ये जीत थोड़ी अधिक खास भी रही है। क्योंकि सख्त कोविड-19 दिशानिर्देशों के चलते उन्हें अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisement

घरेलू मैदान न होने के बावजूद मिली ये जीत स्कॉचर्स के लिए सच में किसी उपहार से कम नहीं है। उनकी टीम बीबीएल इतिहास में चौथी बार जीती है।

ट्विटर यूजर्स ने पर्थ स्कॉचर्स के प्रशंसकों ने की तुलना मुंबई इंडियंस से की है। जो टी20 लीग आईपीएल में दुनिया की सबसे बड़ी और सफल टीम है। पर्थ स्कॉर्चर्स द्वारा आज अपना चौथा बीबीएल खिताब को जीतकर ट्विटर पर कुछ इस तरीके से अपनी खुशी ज़ाहिर की गई –

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/OMahmood20/status/1487009891613032450?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1487009891613032450%7Ctwgr%5Ehb_0_8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsportsamaze.com%2Fcricket%2Fnews%2Fmumbai-indians-of-bbl-twitter-rejoices-as-perth-scorchers-beat-sydney-sixers-to-win-their-4th-bbl-title%2F

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button