वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने कल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस पर उनके साथ क्रिस गेल ने मजाक में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है की पोलार्ड ने उनसे पहले संन्यास ले लिया है।
गेल जो इस समाय 43 साल के है वो अभी भी लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे है। उन्होंने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लिया था। वहीं ‘यूनिवर्स बॉस’ ने टेस्ट क्रिकेट से औपचारिक रूप से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन 2014 के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है।
गेल ने पोलार्ड द्वारा संन्यास लेने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, “विश्वास नहीं होता कि आप मुझसे पहले संन्यास ले चुके हैं। आपके इंटरनेशनल करियर के लिए बधाई.आपके साथ खेलना बहुत अच्छा रहा। हैप्पी रिटायरमेंट।”
Can’t believe you retired before me @KieronPollard55 😄 Anyway-Congratulations on your international career…it was great playing alongside you. Happy Retirement…All the best in your next chapter @KieronPollard55 #Respect✊🏿 👊🏿
Advertisement— Chris Gayle (@henrygayle) April 20, 2022
पोलार्ड के संन्यास लेने का मतलब है कि वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में पोलार्ड के नाम है 4275 रन और 97 विकेट
इस ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक 123 मैच खेले है और 26.02 की औसत के साथ 2706 रन अपने नाम किये है। इस दौरान पोलार्ड ने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.7 के अच्छे इकॉनमी रेट के साथ 55 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज को उन्होंने 101 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 135.14 के स्ट्राइक रेट के साथ 1569 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 42 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 8.33 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।
वहीं उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो इस समय मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे है। उन्होंने आईपीएल करियर में उन्होंने अभी तक 184 मैच खेले है और 149.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3350 रन बनाये है। इस दौरान पोलार्ड ने 16 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.82 के इकॉनमी रेट से 66 विकेट लिए है।