इंडियन प्रीमियर लीग का हर मैच एक नया ब्लॉकबस्टर लेकर आता है और यह इस सीजन की शुरुआत से ही देखने को मिल रहा है। आईपीएल फैंस के लिए हर एक मैच बेहद रोमांच से भरा हुआ नजर आया है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के इस सीजन के आखिरी लीग मैच में जहां मोइन अली ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में ही 26 रन बटोरकर फैंस को खुश कर दिया है। 1533 2159
निश्चित रूप से यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक तरीके से औपचारिक ही है क्योंकि यह मैच जीतने के बाद भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन, फिर भी टीमें हर मैच जीतने की कोशिश में होती हैं और यही आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मोइन अली की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि सीएसके एक अलग ही तरह के प्लान के साथ मैदान में उतरी है।
सीएसके की ओर से पारी की शुरुआत करने आए डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ से सीएसके के फैंस को तेज शुरुआत की उम्मीद थी। हालांकि, गायकवाड़ एक बार फिर फेल हुए और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोइन अली एक दम अलग अंदाज में नजर आए और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
हालांकि, मोइन अली ने शुरुआत धीमी और वह पहली 4 गेंदों में खाता भी नहीं खोल पाए थे। लेकिन, इसके बाद चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और तीन चौके और 1 छक्का जड़ते हुए अपना स्कोर 18 पर पहुंचा दिया था। और फिर पांचवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए 2 चौके और 1 छक्का जड़ने के साथ अपना स्कोर 15 गेंदों में 33 रन पर पहुंचा दिया था।
मोइन अली ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ एक ओवर में जड़े 26 रन
लेकिन, मोइन यहीं रुक जाते तो शायद खबर नहीं बनती क्योंकि पारी के छठवें ओवर में गेंदबाजी करने आए ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ अली ने धुंआधार पारी खेली और पहली गेंद पर छक्का जड़ने के साथ अगली 5 गेंदों पर 5 चौके जड़ते हुए बोल्ट को 440 बोल्ट का झटका दे दिया।
अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने जस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 19 गेंदों में 51 रन जड़ दिए। ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ मोइन अली की इस धुंआधार पारी के खिलाफ फैंस बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें, ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया:::
मोइन अली क्या खा कर आए है#IPL2022 #CSKvsRR
— Satyen Mehrotra 🇮🇳 (@satyen_mehrotra) May 20, 2022
Advertisement
मोईन अली के बैट के अंदर चमत्कार वाले नसीरुद्दीन शाह घुस गये हैं
Advertisement— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) May 20, 2022
मोइन अली पुराने जमाने की भारतीय फिल्म में जब सबकुछ खत्म हो जाता था, तब पुलिस हिरोइन को बेचने आती थी उस पुलिस की याद दिला रहा है!
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) May 20, 2022
Advertisement
6⃣4⃣4⃣4⃣4⃣4⃣ 🔥
Advertisementमोईन अली ने जड़ा इस सीज़न का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक 👏 #IPL2022 #RRvsCSK
— ESPNcricinfo हिंदी (@CricinfoHindi) May 20, 2022
Advertisement
ट्रेंट बोल्ट को मोइन अली ने लगाया 440 वॉल्ट 🤣#CSKvsRR #MoinAli
Advertisement— Aman Acharya (@tweet_driver) May 20, 2022
मोईन अली के बैट में स्प्रिंग है
— time square 🇮🇳 (@time__square) May 20, 2022
Advertisement
अली अली मोइन अली
मचा दी है खलबली#Moeen_ali#CSKvsRRAdvertisement— 🇮🇳 🇮🇳 नितेश सहवाग राजवाड़े 🇮🇳 🇮🇳 (@NiteShRajwade19) May 20, 2022
Ruk jaao Ali bhai 😐 pic.twitter.com/rAkoKNVgIn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2022
Advertisement
Moeen Ali makes you think, yeah, why doesn't everyone just hit Trent Boult for six boundaries in an over, why am I sitting here doing this when it's that easy
— Barney Ronay (@barneyronay) May 20, 2022
Advertisement
Dear Moeen Ali.. He is Trent Boult not any uncapped player.. have some respect. Unbelievable hitting by the southpaw. #CSKvsRR #TATAIPL pic.twitter.com/jXdklOjZgj
Advertisement— Amit Mishra (@MishiAmit) May 20, 2022
Moeen Ali choosing which ball to hit pic.twitter.com/Biz0xG1VwK
— Sagar (@sagarcasm) May 20, 2022
Advertisement